*गांव महागढ़ के नालेश्वर मंदिर पर लगा भक्तों का तांता*
मनासा।। गांव महागढ़ में आज सभी शिवालय में सुबह से ही भीड़ देखी गई प्रथम सावन सोमवार को लेकर सभी शिवालय में हवन व पूजन व अभिषेक हुआ नालेश्वर मंदिर के पुजारी जी पंडित महेश शास्त्री ने बताया कि सावन मास के प्रथम सोमवार सुबह से ही शिवालय पर भक्तों का जमावड़ा लगा रहा वह पूजन व जल व रुद्राभिषेक हुआ
Comments
Post a Comment