*रजिस्ट्रेड प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा का पत्रकार मिलन समारोह 14 जुलाई को कुकडेश्वर में



नीमच - तहसील मनासा कुकडेश्वर रामपुरा के समस्त ग्रामीण व नगर के समस्त सम्मानिय पत्रकार बंधुओ को सूचित किया जाता है कि रजिस्टर्ड प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा की और से ग्रामीण अंचल व नगरीय क्षेत्र के समस्त पत्रकारों का सामूहिक पत्रकार मिलन समारोह दिनांक 14 जुलाई 2024, रविवार को सुबह 9:30 बजे, थाने के पास नगर परिषद के मांगलिक भवन  कुकड़ेश्वर में रखा गया है। जिसमे मनासा विकासखण्ड स्तर के सभी पत्रकार साथी अपने पत्रकार साथियों को सूचित कर प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा संगठन की और से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे। कार्यक्रम आपका अपना स्वयं का है, इसलिए समय का ध्यान रखते हुए समय पर पहुंचे ताकि सभी पत्रकार साथी स्वयं या अन्य साथी की होने वाली समस्या, बधाओ को दूर करने के लिए अपने अपने सुझाव लिखित मे दे सके और इन सुझाओ में महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर कार्य करने पर चर्चा हो सके व पत्रकार हित में सुझाव रखे जाये। सभी पत्रकार साथियों इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर, इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। यह कार्यक्रम आपका अपना है आप की अपनी आवाज और शक्ति स्वयं के हितों के लिए हैँ। कार्यक्रम स्थल सहस्त्रमुखेश्वर महादेव की नगरी कुकडेश्वर  मे थाने के पास नगर परिषद सभा हाल मे रखा गया हैँ  व सभी साथियो का स्वरूचि भोज कार्यक्रम स्थल पर ही रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*