*ग्राम पंचायत महागढ़ की ग्रामवासियों को बड़ी सौगात*
मनासा।।ग्राम महागढ़ में एक साथ सार्वजनिक सूचना देने के लिए गांव में माइक साउंड सिस्टम का शुभारंभ किया गया। जिसके माध्यम से कोई भी सार्वजनिक सूचना का प्रसारण किया जाएगा। यह गांव के लिए बड़ी सौगात पंचायत द्वारा दी गई। साउंड सिस्टम का शुभारंभ उपसरपंच प्रतिनिधि नेपाल सिंह सचिव कारूलाल लोहार ने किया । इस मौके पर पंच घनश्याम गुजर कृष्ण पाल सिंह सुरेंद्र सिंह दीपक पाटीदार रणजीत कोमल सिंह मुकेश लोकेश गांग प्रीतम सिंह विकाश शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे। गांव में साउंड सिस्टम लगाने वाले सुरेश जी का उप सरपंच प्रति निधि द्वारा सम्मान किया गया
Comments
Post a Comment