Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की परफार्मेन्‍स तथा पोषण भी पढ़ाई भी के आधार पर आंगनवाडी केंद्र की ग्रेडिंग तैयार की जाए- श्री चंद्राकलेक्‍टर ने की महागढ़ के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक पांच का निरीक्षण

(एम पी ग्रामीण न्यूज़ मदन बैरागी महागढ़)

नीमच 24 सितम्‍बर 2025, जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण भी पढ़ाई भी तथा कार्यकर्ताओं की परफार्मेन्‍स के आधार पर ग्रेडिंग तैयार की जाए। बेहतर कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं का सम्‍मान किया जावेगा और उन्‍हें पुरस्‍कृत भी किया जावेगा। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा, पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 महागढ़ के निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍डया से कही। 
     कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने आंगनवाड़ी केंद्र महागढ़ में पोषण भी पढ़ाई भी पोषण माह के तहत आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्‍यक निर्देश भी दिए। उन्‍होने बच्‍चों के सम्‍पूर्ण टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्‍टर ने सभी गर्भवती माताओं व बच्‍चों का शतप्रतिशत टीकाकरण सेवा पखवाडा के तहत करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
     कलेक्‍टर ने सरपंच व ग्रामीणों से भी टीकाकरण कार्य की जानकारी ली और कहा, कि सरंपच भी यह देखे, कि उनके गांव में टीकाकरण से कोई वंचित ना रहे। कलेक्‍टर ने सुव्‍यवस्थित आंगनवाड़ी केंद्र संचालन के लिए कार्यकर्ता सुश्री आराधना कुवंर की सराहना की। 
    कलेक्‍टर ने आंगनवाडी केंद्र के निरीक्षण दौरान बच्‍चों को उपलब्‍ध करवाए गये नाश्‍ते(मीठा दलिया) को चखकर नाश्‍ते की गुणवत्‍ता को परखा तथा निर्देश दिए, कि बच्‍चों को नमकीन, दलिया अथवा कम चीनी युक्‍त दलिया नाश्‍ते में उपलब्‍ध करवाया जाए। उन्‍होने वर्क बुक में आंगनवाड़ी के बच्‍चों द्वारा किए गये अक्षर अंक ज्ञान के कार्य व पूर्व प्राथमिक शिक्षण कार्य का भी जायजा लिया। छोटे बच्‍चों में अक्षर ज्ञान का स्‍तर संतोषजनक पाया। इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍ड्या, सीडीपीओ सुश्री देवकन्‍या गोयल भी उपस्थित थे।