नीमच /मनासा
मनासा तहसील की ग्राम पंचायत बरडिया में श्री रामचरित मानस सेवा समिति एवं बरडिया के समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोर शोर से पूर्ण की जा रही हैं।
कथा वाचक दीदी श्री छवि प्रिया जी (उदयपुर वाले) के मुखारविंद से संगीत में की जाएगी। कथा बालाजी प्रांगण बस स्टैंड पर दिनांक 5-1-2026 सोमवार से दिनांक 11-1-26 रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी।
जल यात्रा का शुभारंभ 5 जनवरी सोमवार को प्रातः 9:30 बजे किया जाएगा। क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं।
इस अवसर पर श्री रामचरित मानस सेवा समिति के सदस्य और बरडिया के ग्रामवासीयों ने सभी भक्तों का स्वागत करते हैं और उन्हें इस भव्य आयोजन में शामिल होने का आग्रह करते हैं।