Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

मनासा क्षेत्र के बैंसदा में मिला मृत तेन्‍दुआ नही मिले शिकार होने के कोई साक्ष्‍यवन्‍यजीव विशेषज्ञ एवं वन अधिकारी पता लगा रहें है, मृत्‍यु का कारण

(एम पी ग्रामीण न्यूज़)

नीमच 7 जनवरी 2026; 05 जनवरी 2026 को एक वन्यजीव तेन्दुआ की मृत्यु की घटना जिसका स्थल वन भूमि कक्ष क्रमांक 391. बीट बैसदा वनपरिक्षेत्र मनासा के अंतर्गत प्रकाश में आई। जिस पर एनटीसीए, नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी दिशा-निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की कार्यवाही की गई। पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों (1) डॉ. जीवन नाथ (2) डॉ. भूपेश पाटीदार के द्वारा किया गया है। वन्यजीव तेन्दुआ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह /भस्मीकरण की कार्यवाही वनमंडलाधिकारी नीमच, तहसीलदार मनासा, सरपंच ग्राम पंचायत पलासिया एवं वन स्टॉप व अन्य की उपस्थिति में की गई। उपरोक्त समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई है। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।