Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने हरकिया खाल बालाजी के दर्शन किए

नीमच 4 अगस्त 2024 कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावरचंद गहलोत ने  नीमच जिले के प्रवास के दौरान रविवार की शाम को हरियाली अमावस्या के अवसर पर   नीमच जिले के सुप्रसिद्ध बालाजी धाम हरकिया खाल बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी की पूजा अर्चना कर बालाजी  के दर्शन किए। इस मौके पर नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत मंदसौर के पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय श्री मधुसूदन राजोरा, श्री निलेश पाटीदार एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक खींची व अन्य जनप्रतिनिधि तहसीलदार श्री प्रेम शंकर पटेल, नायब तहसीलदार सुश्री कविता कडेला सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।