Posts

Showing posts from December, 2024

आज दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद उमावि महागढ़ पर सम्पन्न:-

Image
मनासा।।     कक्षा 3 री एवं 4थी एवं 6 से 8 पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों का जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद आज महागढ़ में आयोजित किया गया जिसमें आज का विषय FLN कक्षाओं में पियर लर्निंग का महत्व एवं इसका प्रभावी क्रियान्वयन था। शैक्षिक संवाद के प्रारंभ में सभी का स्वागत किया गया एवं एक दूसरे का परिचय लिया जिसमें खास बात यह थी कि प्रत्येक प्रतिभागी एवं सहज कर्ता,सह सहज कर्ता को अपने परिचय के साथ यह भी बताना था कि यदि में शिक्षक नहीं होता तो क्या होता जो सभी को रोचक लगा। इसके बाद पिछले शैक्षिक संवाद के पोस्ट वर्क पर चर्चा की गई जिसमें सभी ने सहभागिता की। आज के विषय से जोड़ने के लिए समूह बनाकर गतिविधि करवाई गई जिसमें 2 प्रकार की गतिविधि की गई। आज के मुख्य विषय पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे मन से सहभागिता की। साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की गतिविधि के लिए शिक्षक संदर्शिका का उपयोग किया गया तथा पियर लर्निंग गतिविधि समूह बनाकर की गई। पियर लर्निंग में आने वाली चुनौतियों पर भी बात की जिसमें सभी ने भाग लिया।पोस्ट वर्क दिया गया तथा सभी से...

*गेहूं-चावल से भरे दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर, हादसे में दोनों चालकों की मौत, क्लीनर घायल*

Image
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में बड़गांव के लाल पहाड़ी इलाके में तड़के सुबह गेहूं और चावल से लदे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दोनों क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रीठी थाना क्षेत्र में सुबह गेहूं चावल से लोड ट्रक की आमने-समाने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि गश्त में घूम रही हमारी टीम ने जैसे ही दुर्घटना की गाड़ी देखी तो तुरंत जानकारी दी और हम लोग क्रेन मशीन के साथ घटनास्थल पहुंचे। केबिन में फंसे दोनों शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। ट्रक क्लीनर ने बताया कि चावल से माल लेकर उज्जैन से निकले थे। तभी बड़गांव के पास दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई है। दूसरा ट्रक पथरिया से आ रहा था। उसके क्लीनर को फ्रैक्चर के साथ गंभीर चोट आई है। फिलहाल मौके पर पंचनामा कार्रवाई के साथ दोनों बॉडी को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों का इलाज भी हॉ...

कुकड़ेश्वर में बे मौसम झमाझम जोरदार बारिश से किसानों के चेहररे पर मुस्कुराहट

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल कुकड़ेश्वर में आज दोपहर 2:45 बजे से अचानक हुई बे मौसम मूसलाधार झमाझम बारिश ने क्षेत्र के मौसम में बदलाव ला दिया। इस अप्रत्याशित बारिश से जहां कुछ फसलों को नुकसान हुआ, वहीं चने की फसल को घी मिला इसका बड़ा फायदा हुआ। किसानों का कहना है कि बारिश से चने की फसल को पोषण मिला है, जिससे फसल की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है। झमाझम बारिश होने से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। हालांकि, कुछ अन्य फसलों को हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन कुल मिलाकर बारिश का असर सकारात्मक माना जा रहा है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार की बारिश क्षेत्र की मिट्टी की नमी बढ़ाने में सहायक होती है और रबी फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है। कुकड़ेश्वर क्षेत्र के किसान अब चने की फसल से अच्छी उपज की उम्मीद कर रहे हैं। यह बारिश जहां एक तरफ प्रकृति का उपहार साबित हुई है, वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए नई उम्मीदों का संचार कर रही है।

पंचायत सचिवों को हक दिलाने हमेशा संघर्षरत हूं: बोले प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा

Image
एनपीएस की मांग को लेकर कलेक्टर और जनपद सीईओ को सौपा ज्ञापन नीमच। पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा का गुरूवार दोपहर नीमच दौरा रहा। इस दौरान दिनेश शर्मा ने जिले से जुड़े तमाम पंचायत सचिवो को एकत्रित कर एक बैठक ली। वे बोले मैं पंचायत सचिवो को हक दिलाने में हमेशा संघर्षरत हूं। बैठक में उन्होने प्रमुख रूप से एनपीएस से जुड़े मुद्दे की बात कही। उन्होने बताया कि एनपीएस का मतलब राष्ट्रिय पेंशन सह योजना है और योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिलना अनिर्वाय है। लेकिन एनपीएस का दुरूपयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिले के पंचायत सचिवो को एनपीएस से मिलने वाले लाभ से वंचित रखा जा रहा है। जबकि सरकार ने एनपीएस लाभ देने के सभी को वादे किए है और सभी सचिवो के अलग से बैंक खाते भी खोले है। बैंक खातो में अब तक एनपीएस से मिलने वाली राशी जमा नही हुई है। और इसी संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सभी सचिवो द्वारा एकमत होकर कलेक्टर और जनपद सीईओ को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत सचिवो को एनपीएस के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। कई वर्षो से एनपीएस राशि उन...

नहीं रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 वर्ष की उम्र में दुःखद निधन

Image
मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश और कांग्रेस में दुख की लेहर CWC की मीटिंग को स्थगित किया गया  कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की। ऑक्सफ़ोर्ड से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि मिली। अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर रहे संयुक्त राष्ट्र में काम किया  योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे  रिज़र्व बैंक के गवर्नर भी रहे  देश के वित्त मन्त्री रहकर देश को सबसे कठिन परिस्थिति से बाहर निकाला देश के 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री रहे और इसी दौरान देश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम दिया मनमोहन सिंह वो व्यक्ति हैं जिनका मूल्यांकन सिर्फ़ समय ही कर सकता है। ऐसे लोग महानता के उस शीर्ष पर होते हैं जहां बहुत कम लोग ही पहुँच पाते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा तीन संस्थाओं की जांच खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

Image
नीमच 26 दिसंबर 2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा गुरुवार को नीमच में  तीन संस्थाओं की जांच कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं।  खाद्य सरक्षा जांच दल द्वारा गुरुवार को नीमच पेट पूजा फैमिली रेस्टोरेंट  नीमच का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण में  कमियां पाए जाने पर धारा 32 के नोटिस की अनुशंसा की गई एवं 2 नमूने  एक नमूना पनीर व एक नमूना मक्का आटा लूज का जांच हेतु लिया गया,। खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा दिव्यांशु कनफेक्शनरी ,पुराना हॉट मैदान नीमच का निरीक्षण कर  एक नमूना माई ड्रीम मिल्की क्यूब( मिल्क चॉकलेट) पैक व एक नमूना MG फ्रेश लिक्विड फिल्ड गम (बबल गम) पैक का लिया गया। इसके अलावा नीमा किराना स्टोर शंकर ऑयल मिल चौराहा मूलचंद मार्ग का निरीक्षण कर 2 नमूने जिसमें से एक नमूना कृष्णम देसी घी पैक व एक नमूना उमंग दानेदार शुद्ध घी का लिया गया जिनको जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी । यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ...

मध्य प्रदेश नीमच जिले से ग्राम खानदानी पटेल एवं नगर पटेल भी उज्जैन पटेल के महाकुंभ में अपना योगदान देंगे

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल नीमच कुकड़ेश्वर नगर पटेल एवं ग्राम खानदानी पटेल भी  अपनी सहभागीदारी  निभावे और पटेल के महाकुंभ के आयोजन में उज्जैन पहुंचे मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चुम्ली प्रदेश अध्यक्ष के आदेश  अनुसार उक्त जानकारी दी गई प्रदेश अध्यक्ष के आदेशों का पालन करें अपील करता मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल कुकड़ेश्वर ने अपील की है सभी ग्राम पंचायत  के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम  पटेल एवं नगर पटेल नीमच जिले के  साथ ग्राम पटेल भी अपनी सहभागिता निभाएं एवं अधिक से अधिक संख्या में  हमारे सभी समाननीय खानदानी ग्राम पटेल प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी खानदानी ग्राम पटलो का  उज्जैन में महाकुंभ रखा गया है कृपया आप सभी महाकुंभ में अवश्य पधारे दिनांक 28 सितंबर 2024 शनिवार समय 11:00 बजे स्थान चिंतामन गणेश मंदिर के पास महाकाल गार्डन उज्जैन मैं समय पर पधारे

जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा 24 दिसम्बर को जनशिक्षा केंद्र उमावि महागढ़ पर सम्पन्न:

Image
महागढ़॥ पूरे प्रदेश सहित कल दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा पूरे उत्साह के सम्पन्न हुई जिसमें जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत 29 शालाओं के पंजीकृत कक्षा 2 से 8 तक के 445 परीक्षार्थियों में से 437 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी उपस्थिति का प्रतिशत 98.20 प्रतिशत रहा जो सभी शिक्षक साथियों, पालक गणों की सक्रिय सहभागिता से संभव हो पाया। इस परीक्षा में बेहतरीन मार्गदर्शन श्रीमान डीपीसी सर ,एपीसी एकेडमिक  ए पी जोशी  सर, बीआरसी सर  राजेंद्र  कुणेचा,सभी BAC साथी,हमारे जनशिक्षा केंद्र प्रभारी महोदय  डी एस शक्तावत सर का हर कदम पर साथ मिला इसलिए ओलंपियाड परीक्षा बेहतरीन उपस्थिति के साथ मे सम्पन्न हुई परीक्षा उपरान्त सभी परीक्षार्थियों को गरमा गरम भोजन करवाया गया । इस प्रकार ओलंपियाड परीक्षा आनंदमय वातावरण में सम्पन्न हुई।यह जानकारी जनशिक्षक रमेश वेद एवं दिनेश बामनिया द्वारा दी गई।

*अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक उज्जैन जोन उज्जैन श्री उमेष जोगा का 02 दिवसीय जिला भ्रमण*

Image
*अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री उमेष जोगा जिला नीमच के अपराधों की समीक्षा हेतु 02 दिवसीय भ्रमण पर दिनांक 22.12.2024 को जिला नीमच पहुॅचें। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री उमेष जोगा का पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में जिला नीमच के पुलिस अधिकारियों की आयोजित बैठक में पहुॅचें। अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय द्वारा सर्वप्रथम जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेषक महोदय द्वारा दिये गये निर्देषों से सभी पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेषक महोदय के निर्देषों का अक्षरषः पालन करने संबंधी निर्देष दिये गये। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा अतिरिक्त पु...

*इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में सहायक प्रबंधक के पांच ठिकानों पर छापा*

Image
*इंदौर।* आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के घर छापा मारा। यह कार्रवाई इंदौर, धार और मानपुर में एक साथ पांच ठिकानों पर की गई। लोकायुक्त पुलिस को छापेमारी के दौरान कई संपत्तियों की रजिस्ट्री मिली, जिससे यह साबित हुआ कि सहायक प्रबंधक और उनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत सही थी। यह कार्रवाई लोकायुक्त में दायर शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप था। बता दें पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के नेतृत्व में यह कार्रवाई जारी है। *5 करोड़ से अधिक की मिली संपत्ति* आरडी मिश्रा, डीएसपी लोकायुक्त ने बताया कि कनीराम मंडलोई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। सत्यापन करने के बाद यह पाया गया कि कनीराम मंडलोई और उसके भाई हेम सिंह, करण सिंह और दिनेश सिंह ने कुल ₹5,60,02,400 की संपत्ति पर खर्च किया है। इन सभी ने अपनी आय के ज्ञात ...

2025 का महाकुंभ मेला आध्यात्मिक आयोजनों के लिए नए वैश्विक मानक स्थापित करेगा

Image
प्रयागराज: परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण (मदन बैरागी) कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण समागम है, जिसमें लाखों तीर्थयात्री पवित्र नदियों में स्नान के लिए आते हैं। यह स्नान आध्यात्मिक शुद्धि और नवीनीकरण का प्रतीक है। यह हर 12 साल में चार बार क्रमिक रूप से गंगा पर हरिद्वार में, शिप्रा पर उज्जैन में, गोदावरी पर नासिक और प्रयागराज, जहाँ गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है, होता है। अर्ध कुंभ मेला हर छह साल में हरिद्वार और प्रयागराज में होता है, जबकि महाकुंभ मेला, एक दुर्लभ और भव्य आयोजन है, जो हर 144 साल में होता है। कुंभ मेला एक आध्यात्मिक से कहीं बढ़कर संस्कृतियों, परंपराओं और भाषाओं का एक जीवंत मिश्रण है, जो एक "लघु भारत" को प्रदर्शित करता है, जहाँ लाखों लोग बिना किसी औपचारिक निमंत्रण के एक साथ आते हैं। यह आयोजन विभिन्न पृष्ठभूमियों से तपस्वियों, साधुओं, कल्पवासियों और साधकों को एक साथ एक स्थान पर लाता है, जो भक्ति, तप और एकता का प्रतीक है। 2017 में यूनेस्को द्वारा अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता प्राप्त, कुंभ मेला बहुत अधिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक म...

*सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत से भड़का आक्रोश, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, डंपर ने एक किमी तक घसीटा, दोनों पैर कटे*

Image
*नरसिंहपुर।* जिले के गाडरवारा तेंदूखेड़ा रोड पर ग्राम हीरापुर के पास रेत से भरे एक डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना में डंपर इतनी तेज गति से दौड़ रहा था कि एक किलोमीटर तक बाइक को घसीट कर ले गया और मृतक के दोनों पैर कट गए जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने आज ग्राम हीरापुर, भामा और आसपास के ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में एकत्र हुए। हीरापुर के पास गाडरवारा तेंदूखेड़ा रोड पर सुबह से चक्काजाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। दो घंटे से जारी चक्काजाम अभी तक नहीं खुला है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड़ से क्षमता से अधिक भार वाले वाहन रात दिन दौड़ते है जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। प्रशासन को चाहिए की इन बड़े वाहनों पर रोक लगाए जिससे होने वाली घटनाओं पर लगाम लग सके।

महामाया भादवा माता में खाती समाज की भव्य धर्मशाला का निर्माण होगा

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल  कुकड़ेश्वर अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज की जिला महापंचायत की बैठक संपन्न हुई जिसमें नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सचिव एवं समाज  के  सभी स्थानीय कार्यकारिणी के स्थानीय पच  बैठक में  पहुंचें बैठक में मुख्य रूप से नीमच मंदसौर खाती समाज अध्यक्ष सुनील  खाती पटेल सचिव जसवंत सर पर्दा कैलाश मालवीय सर एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय  नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल एवं कुकड़ेश्वर  खातीसमाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय पूर्व  अध्यक्ष भेरुलाल जामलिया जी रामनारायण आतरिया एवं बंसीलाल पूर्व सरपंच बद्रीलाल जी खाती बावड़ा कान्हा कसन पर्दा  प्रेमचंद वाघवाले सुभाष  एडवोकेट गोपाल  मोर सुनील तेजावाला राजू जी सर वर्दी चंद जी  माणया  रमेशजी सर देवीलाल खाती पटेल  नंदलालजी बकानेर भंवरलालजी हुदरवाले के साथ दोनों जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के साथ  समाज जन  एवं नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के समस्त अध्यक्ष सचिव बैठक में उपस्थि...

एमपी ग्रामीण न्यूज़: आपकी उंगलियों पर मध्य प्रदेश का गांवमध्य प्रदेश के गांवों से ताज़ा ख़बरें

Image
(मदन बैरागी महागढ़) मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण ख़बरें यहां एक ही जगह पर। चाहे वो कृषि से जुड़ी समस्याएं हों, विकास कार्य हों या फिर सामाजिक मुद्दे, हम आपको हर छोटी-बड़ी ख़बर से अपडेट रखेंगे। हम कवर करते हैं:  * कृषि: फसलें, सिंचाई, किसानों की समस्याएं, कृषि नीतियां, कृषि उपकरण  * विकास: सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण उद्योग  * सामाजिक मुद्दे: बेरोजगारी, गरीबी, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह, सामाजिक कुरीतियां  * प्राकृतिक आपदाएं: बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, भूकंप, इनसे निपटने के उपाय  * पंचायती राज: ग्राम पंचायत चुनाव, पंचायतों का कामकाज, ग्राम सभाएं क्यों पढ़ें एमपी ग्रामीण न्यूज़?  * सटीक जानकारी: हम आपको सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करते हैं।  * तस्वीरों के साथ ख़बरें: हम ख़बरों के साथ तस्वीरें भी देते हैं ताकि आप घटनाओं को बेहतर ढंग से समझ सकें।  * सरल भाषा: हमारी भाषा सरल और आसान है ताकि हर कोई हमारी ख़बरें समझ सके।  * अपडेट रहें: हम आपको मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में होने वाली सभी ग...

महामाया भादवा माता में एक आवश्यक बैठक संपन्न होगी दिनांक 22 दिसंबर रविवार

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल  कुकड़ेश्वर अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज की जिला महापंचायत की बैठक संपन्न होगी जिसमें नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सचिव एवं समाज के सभी स्थानीय कार्यकारिणी के स्थानीय पच बैठक में पहुंचेंगे बैठक में मुख्य रूप से नीमच मंदसौर खाती समाज अध्यक्ष सुनील श्री राम खाती पटेल सचिव कैलाश मालवीय सर एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय कैलाश घाटी नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल एवं कुकड़ेश्वर खातीसमाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय पूर्व अध्यक्ष भेरुलाल जामलिया जी एवं बंसीलाल पूर्व सरपंच बद्रीलाल जी खाती कान्हा कसन जी प्रेमचंदजी खाती पटेल सुभाष मालवीय एडवोकेट गोपाल जी मोर सुनील तेजावाला राजू जी सर विनोदजी सर रमेशजी सर देवीलाल खाती पटेल अनिलजी आतरिया नंदलालजी बकानेर भंवरलालजी हुदरवाले के साथ दोनों जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के साथ समाज जन एवं नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के समस्त अध्यक्ष सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे उक्त जानकारी अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्...

*मेंडोरी के जंगल में लावारिस खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश*

Image
*आयकर विभाग की कार्रवाई में अधिकारियों काले धन के सेठों का एक बड़ा खजाना हाथ लगा है।* *भोपाल के करीब मेंडोरी के जंगल में एक कार से 40 करोड़ रुपये ज्यादा कीमत का सोना बरामद किया गया है।* मध्य प्रदेश।भोपाल के अंतर्गत क्षेत्र मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना बरामद किया है। मामले के तार लोकायुक्त पुलिस द्वारा गुरुवार को आरटीओ के पूर्व आरक्षक के घर छापेमारी से जुड़े हैं।पिछले तीन दिन से चल रही बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्यवाही में अब तक दस करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में अब तक के इतिहास में इतनी मोटी रकम जब्त नहीं की गई है। आयकर विभाग के अफसरों ने दो दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे। किसका सोना, पता लगा रहे अधिकारी राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे छापा मारकर 52 किलो सोना जब...

*कार्यालय जनसंपर्क अधिकारी 20/12/2024। नीमच मेडिकल कॉलेज के डीन ने कार्य प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने हेतु उठाए कदम।*

Image
नीमच के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घनघोरिया अपने कर्म को ही अपनी पूजा मानते है। इसी का उदाहरण उन्होंने फिर से प्रस्तुत किया है। ज्ञात हो के नवीन मेडिकल कॉलेज में बच्चो की पढ़ाई की शुरुआत हो चुकी है, तथा पहले की अपेक्षा में दैनिक बाह्य रोग विभाग में मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। इसी क्रम में कार्य सुविधा की दृष्टि से डीन ने मेडिकल कॉलेज में   डॉ आदित्य एस बेरड विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन एवं डॉ आदेश पाटीदार विभागाध्यक्ष फार्माकोलॉजी को वाइस डीन का कार्यभार सौंपा है, वहीं डॉ बृजेंद्र स्वरूप विभागाध्यक्ष सर्जरी को डेप्युटी अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है। ज्ञात रहे अस्पताल अधीक्षक डॉ महेंद्र पाटिल हैं,जिनके अधीन डॉ बृजेंद्र अपने कार्यभारों का निर्वहन करेंगे। ये कार्यभार सुविधा तथा कार्य सुगमता की दृष्टि से किए गए हैं।

*मून्देडी में मल्हारगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री आशीष जी विजयवर्गीय का भव्य स्वागत*

Image
मल्हारगढ़/ शक्ति केंद्र मुन्देड़ी में आज नवनिर्वाचित भाजपा मल्हारगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री आशीष विजयवर्गीय जी द्वारा महाराणा प्रताप जी कि प्रतीमा को पुष्पमाला तिलक लगाकर स्वागत किया गया व उसके बाद आपका स्वागत गांव मून्देडी में ढोल, आतिशबाजी, फुलमाला पहनाकर, तिलक लगाकर व शाल, श्रीफल , व साफा बंधवाकर किया, ग्रामीणों नें कृष्ण पाल सिंह शक्तावत व अनिल पाटीदार के तत्वावधान में दो जगह ज़ोरदार स्वागत किया गया, साथ हि साथ ग्राम पंचायत रिछा से लाल जी धनगर कांग्रेस के सेक्टर प्रमुख  कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्या ग्रहण की  व किसान मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल जी डाका का भी साफा बंधवाकर स्वागत व  कमलेश भमरोठा सौम्या अ,जा, मोर्चा मल्हारगढ़ मंडल अध्यक्ष, का भी स्वागत हुआ। जिसमें आपके साथ मनीष सेन मल्हारगढ़, राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया, मल्हारगढ़ बुथ अध्यक्ष बबलू जी राठौर व धर्मेंद्र जी जोशी ,गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री कृष्ण पाल सिंह शक्तावत  पूर्व जनपद सदस्य प्रेमचंद्र टेलर, बुथ अध्यक्ष नेपाल सिंह शक्तावत, बूथ अध्यक्ष डॉ दिनेश बैरागी, वरिष...

जन कल्याण पर्व अंतर्गत विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग, छात्रों ने किए सवाल

Image
कुकडेश्वर - शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल कुकडेश्वर में जन कल्याण पर्व अंतर्गत 19 दिसम्बर 2024, गुरुवार को  विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त काउंसलर  तन्मय शर्मा ने छात्रों को कैरियर चयन में मार्गदर्शन किया। कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12वी के कुल 103 छात्रों को विषय चयन तथा 12वी के बाद विभिन्न कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासानुसार काउंसलर से प्रश्न किये जिसके जवाब सन्तुष्टिप्रद मिला। साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय नीमच के एडीपीसी प्रलय उपाध्याय ने भी छात्रों को बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए जरूरी टिप्स दिए। इस मौके पर दोनो अथितियों द्वारा विद्यालय में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम में आईटी ट्रेड उत्तीर्ण छात्रों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर संस्था के प्राचार्य दिलीप ग्वाला ने आगंतुकों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद मालवीय ने किया। इस अवसर पर विद्या...

प्राचीन कंकाली माता मंदिर पर मध्य रात्री में चोरो ने दान पात्र किया चोरी, मामला पहुंचा थाने

Image
जीरन। क्षेत्र में बढ़ते अनगिनत अपराध में आए दिन चोरी की घटना भी सुनने को मिल रही है, पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य चौराहे पर कैमरे लगाने के बाद भी चोरो का आतंग व अवैध गतिविधियों को अंजाम दे है। एक ऐसा ही चोरी का मामला सामने आया है जहाँ बस स्टेण्ड के समीप अहिरवार मोहल्ले अंतर्गत प्राचीन कंकाली माता का मंदिर है, जहा दिनांक 18 दिसम्बर 2024 मंगलवार को रात्री मे अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का दान पात्र उठा कर ले गए। जिसकी जानकारी अगले दिन सुबह जब पुजारी मंदिर में गए, तब उन्होंने देखा तो पता चला के मंदिर का दान पात्र नहीं था। जिसके बाद पुजारी ने समाज व्यक्तियों को बताया, की दान पात्र गायब है। जिसके बाद मंदिर समिति के सदस्यों व पुजारी के साथ थाने जाकर आवेदन दिया। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना में जाँच के आदेश दिए है।

मनासा में पत्रकारों बैठक संपन्न सभी पत्रकारों के लिए भूमि आवास के साथ पत्रकार बैठक भवन की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

Image
मनासा  प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा की 16 दिशमबर को नगरी आंचलिक पत्रकारों की  बैठक विश्राम गृह में सम्पन्न हुई, जिसमें मनासा रामपुरा, कुकडैश्वर व क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं ने भाग लिया। संगठन विस्तार हेतु  सुरेन्द्र सिंह यादव को संरक्षक बनाया गया । साथ ही उपस्थित सदस्यों ने बहुत ही अहम विषयो पर चर्चा की जिसमे संगठन विस्तार के साथ होने वाली परेशानियों और आने वाली बधाओ से एक जुट होकर  सामना करना पड़ेगा इसी कड़ी में  जब पत्रकारों के संगठन कोष की बात आई तो 30 हजार रुपए सुरेंद्र सिंह यादव की ओर से संघठन के कोश में देने का एलान किया इसी प्रकार स्टार हिंदी न्यूज के संपादक की ओर से 10000 रुपए की घोषणा की रमेश गुर्जर द्वारा संघठन कोष के लिए 5000 रुपए की घोषणा की बबलू चौधरी की ओर से 5000 रुपए की घोषणा की जिसमे एक माह प्रत्येक सदस्य को 200 रुपए प्रति माह की सहमति जताई तथ पश्चात जिला कलेक्टर , विधायक अनिरुद्ध मारू के मार्फत  एस डी एम साहब पवन बारिया को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मनासा ,कुकडैश्वर व रामपुरा के समस्त नगरी ग्रामीण आंचलिक पत्रकारों के ल...

*तबला वादक जाकिर हुसैन का आज सुबह 73 साल की आयु में निधन, अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस*

Image
उस्ताद अल्ला रक्खा खां के पुत्र पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का आज सोमवार सुबह अमेरिका में निधन हो गया। मौसिकी की दुनिया में जिनके तबले की थाप एक अलहदा पहचान रखती है, वो उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे। 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। रविवार रात को उस्ताद जाकिर हुसैन को अमेरिका के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें रक्तचाप की समस्या थी। उस्ताद जाकिर हुसैन उस्ताद अल्ला रक्खा खां के पुत्र थे। तबले की तालीम उन्होंने पिता से ही ली थी। उस्ताद जाकिर हुसैन की शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहला कॉन्सर्ट किया। यानी तकरीबन 62 साल तक उनका और तबले का साथ नहीं छूटा। उन्होंने तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीते। पद्म विभूषण से भी नवाजे गए। तबले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने में उनका अहम योगदान रहा। संगीत की दुनिया में मिले कई पुरस्कार जब तबले का जिक्र आता है तो सबसे बड़े नामों में उस्ताद जाकिर हुसैन का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने ...

विक्रम संवत् २०८१ अगहन माह तिथि शुक्ल पक्ष बारस को नरसिह मंदिर त्रिपोलिया गेट रतलाम पर चादर महंताई हुई !

Image
रतलाम ll श्री भगवान नरसिह मंदिर के महंत श्री १००८ श्री कृष्णदास  (मोनी बाबा) ने अपने कार्यकाल में ही भगवान नरसिह मंदिर कि ट्रस्ट का कार्य व महंताई का भार अपने शिष्य श्री महंत गौरवदास  को श्री महंत बनाने की साधु समाज की सहमति से श्री महंत बनाने का निर्णय लिया गया जिसमे ट्रस्टीगण व साधु समाज के संत महंत मौजूद रहे ,व भक्तगण भी चादर ओढ़ाने की परंपरा अनुसार श्री भगवान नरसिह मंदिर ट्रस्ट व महंताई का कार्य भार श्री गौरवदास  महाराज को सर्वसम्मति से सौपा गया जिसमे श्री महंत हरिदास  (झोंकर) श्री महंत कन्हैयादास  पंचमुखी रतलाम श्री महंत रामकिशनदास जी ,श्री माँ अनुसुईयादास जी महाराज,श्री रामकुमार दास जी शिवगढ़, श्री बालकदसजी झामड़ पाटली अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी मध्य प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगराम दास सम्मिलित हुए चादर व महंताई का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे रतलाम उज्जैन मंदसौर नीमच देवास झाबुआ पेटलावद धार नागदा खाचरोद  धनसुता कमेड करडावद झर संदला कजाखेड़ी टिमरिया एवं राजस्थान  भीलवाड़ा के भक्त जन उपस्थित रहें ।

जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद उमावि महागढ़ पर सम्पन्न:-

Image
      कक्षा 1ली एवं 2 री पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों का जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद आज महागढ़ में आयोजित किया गया जिसमें आज का विषय FLN कक्षाओं में पियर लर्निंग का महत्व एवं इसका प्रभावी क्रियान्वयन था। शैक्षिक संवाद के प्रारंभ में सभी का स्वागत किया गया एवं एक दूसरे का परिचय लिया जिसमें खास बात यह थी कि प्रत्येक प्रतिभागी एवं सहज कर्ता,सह सहज कर्ता को अपने परिचय के साथ यह भी बताना था कि यदि में शिक्षक नहीं होता तो क्या होता जो सभी को रोचक लगा। इसके बाद पिछले शैक्षिक संवाद के पोस्ट वर्क पर चर्चा की गई जिसमें सभी ने सहभागिता की। आज के विषय से जोड़ने के लिए समूह बनाकर गतिविधि करवाई गई जिसमें 2 प्रकार की गतिविधि की गई। आज के मुख्य विषय पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे मन से सहभागिता की। साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की गतिविधि के लिए शिक्षक संदर्शिका का उपयोग किया गया तथा पियर लर्निंग गतिविधि समूह बनाकर की गई। पियर लर्निंग में आने वाली चुनौतियों पर भी बात की जिसमें सभी ने भाग लिया।  पोस्ट वर्क दिया गया तथा सभी से लिंक के द्वारा ...

*युवक ने गटका जहर, उपचार के दौरान उदयपुर में मौत*

Image
*मृत्यु पूर्व दिए कथन में पत्नी, सास और साले पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप* *नीमच, 14 दिसंबर ।* डुंगलावदा के एक युवक जहरीला गटकने से शुक्रवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने 10 दिसंबर को जहरीला पदार्थ गटका था, जिसे उपचार के लिए नीमच से उदयपुर रेफर किया गया था, जहां 12 दिसंबर को युवक की मौत हो गई है। खबर यह है कि युवक ने मृत्यु पूर्व अपने कथन दिए हैं, जिसमें पत्नी, सास और साले पर प्रताड़ित करने और रूपयों की अनैतिक मांग करने के आरोप लगाए हैं। बता दें कि दिनेश पिता धनश्याम प्रजापति 26 वर्ष निवासी अचारी थाना छोटीसादड़ी हाल मुकाम डुंगलावदा थाना नीमच कैंट में 10 दिसंबर को जहरीला पदार्थ गटक लिया था, जिसे परिजन तत्काल जिला चिकित्सालय नीमच लेकर पहुंचे थे, लेकिन दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नीमच से उदयपुर रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान 12 दिसंबर को दिनेश ने दम तोड़ दिया, लेकिन बताया जा रहा है कि दिनेश के व्हाट्सएप स्टेटस और मृत्यु पूर्व दिए बयान में दिनेश ने प्रतापगढ निवासी अपनी सास संतोष प्रजापति, पत्नी सोनू व साले शुभम पर 15 लाख रूपए एठने बाद भी लगातार रूपए ...

मरीजों की सुविधा और चिकित्सकीय सेवाओं की सहजता को दें सर्वोच्च प्राथमिकता: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

Image
1350 बिस्तर का होगा एमवाय हॉस्पिटल इंदौर स्वास्थ्य अधोसंरचना विस्तार कार्यों की समीक्षा की  भोपाल, 12 दिसंबर 2024 उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सरकार मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार करने के सतत कार्य किये जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मंत्रालय, भोपाल में एमवाय हॉस्पिटल, इंदौर के विस्तार, उन्नयन और नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक समग्र और प्रभावी बनाने के लिये भविष्योनुमुखी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिये।  उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाते हुए मरीजों की सुविधा और चिकित्सकीय सेवाओं की सहजता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने इंदौर में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 1350 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक हॉस्पिटल के प्रस्ताव को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही नर्सिंग हॉस्टल और कैंसर हॉस्पिटल के प्रस्ताव को अंतिम रूप प्रदान कर अग्रेषित करने ...

अखिल भारतीय संत धर्म समाज पुजारी समिति द्वारा गांव महागढ़ में मीटिंग हुई संपन्न

Image
 महागढ़ में  अखिल भारतीय संत धर्म समाज पुजारी समिति जिला नीमच म.प्र द्वारा मठ, मंदिर के संत पुजारियो की महत्वपूर्ण बैठक मनासा क्षेत्र के महागढ़ में नालेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में 9 दिसम्बर को रखी गयी। इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगराम दास बैरागी (बड़नगर)धर्म समाज प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बैरागी मंदसौर मध्य प्रदेश सदस्य अशोक दास बैरागी गरोठ उज्जैन जिला संभाग उपाध्यक्ष गणेश नाथ योगी अध्यक्ष महंत रामप्रसाद दास बैरागी नागदा जंक्शन तहसील पुष्कर दास  बैरागी मंदसौर नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष विजय जोशी खरसोद कला, नीमच जिला अध्यक्ष पंडित गोविन्द उपाध्याय (मनासा), नीमच जिला महामंत्री बलरामदास बैरागी (नलवा), मनासा तहसील अध्यक्ष महंत मदनदास बैरागी( महागढ़ )के आतिथ्य में रखी गयी। इस बैठक में नीमच जिले के लगभग 150 संत, पुजारी शामिल हुए। उपस्थित जन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सहित  नीमच जिला कलेक्टर व मनासा अनुविभागिय अधिकारी के नाम मुख्य मांगो को लेकर ज्ञापन, नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे को वाचन के साथ सौंपा गया। अखिल भारतीय संत ध...

नगर कुकड़ेश्वर में सफलतापूर्वक चलाया गया पल्स पोलियो अभियान

Image
 कुकड़ेश्वर राजू पटेल कुकड़ेश्वर।  नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अभियान के तहत जगह-जगह बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी एएनएम स्टाफ नर्स आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कोटवार एवं नगर पटेल एवं अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ कार्य किया। पल्स पोलियो अभियान के दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पोलियो बूथ स्थापित किए गए, जहां शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा, विशेष मोबाइल टीमों ने घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य भी किया, ताकि कोई भी बच्चा इससे वंचित न रह सके। कुकड़ेश्वर के शासकीय अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने सेक्टर वाइज टीमों का गठन कर पूरे क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का हिस्सा था। इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि सभी बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों...

महामाया भादवा माता में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई

Image
कुकड़ेश्वर राजू पटेल  कुकड़ेश्वर ।।अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज की जिला महापंचायत की बैठक संपन्न हुई जिसमें नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सचिव बैठक में पहुंचे बैठक में मुख्य रूप से नीमच मंदसौर खाती समाज अध्यक्ष सुनील श्री राम खाती पटेल एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल एवं कुकड़ेश्वर  खातीसमाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय पूर्व  अध्यक्ष भेरुलाल जी बंसीलाल पूर्व सरपंच बद्रीलाल जी खाती  कान्हा कसन जी प्रेमचंदजी खाती पटेल सुभाष मालवीय एडवोकेट गोपाल जी मोर सुनील तेजावाला राजू जी सर विनोदजी सर रमेशजी सर देवीलाल खाती पटेल अनिलजी आतरिया नंदलालजी बकानेर भंवरलालजी हुदरवाले आदि एवं नीमच मंदसौर जिले से स्थानीय कार्यकारिणी के समस्त अध्यक्ष सचिव बैठक में उपस्थित रहे उक्त जानकारी अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल ने दी नीमच मंदसौर जिले से पधारे सभी । अध्यक्ष सचिव की एक आवश्यक बैठक महामाया भादवा माता  खाती समाज धर्मशाला को लेकर बै...

प्रदेश में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान

Image
मुख्यमंत्री ने की जनकल्याण पर्व की तैयारियों की वी सी में समीक्षा नीमच 8 दिसंबर 2024 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वी.सी. के माध्यम से प्रदेश में 11 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहे 'जन कल्याण पर्व' की तैयारियों की समीक्षा की। जन कल्याण पर्व के अंतर्गत 11 दिसंबर से 26 जनवरी  जनवरी 2025 तक मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिला, किसान, युवा और गरीब कल्याण सहित विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्र के वार्डों में  शिविर आयोजित कर हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। विभिन्न विभागों  के माध्यम से संचालित छत्तीस हितग्राही मूलक योजनाओं और 11 लक्षाधारित योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेशन मोड पर ले जाया जावेगा और सभी शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावेगा। एनआईसी कक्ष नीमच में आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जावदविधायक श्री ओम प्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक  श्री दिलीप सिंह परिहार एवं मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू जिल

गांव महागढ़ में पल्स पोलियों अभियान बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

Image
महागढ़।। प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का रविवार से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मनासा तहसील गांव महागढ़  स्थित पोलियो बूथ क्रमांक 85 पर पूर्व सरपंच बने सिंह चंद्रावत और आशा कार्यकर्ता सुमित्रा पाटीदार व ममता चंद्रावत ने अपने हाथों से बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर, पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

कलेक्टर श्री चंद्रा ने किया भादवा माता में निर्माण कार्यों का निरीक्षण। निर्माण एजेंसियों को दिए तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश।

Image
नीमच  7 दिसंबर2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को ग्राम पंचायत भादवा माता में भादवा माता संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मास्टर प्लान के तहत करवाए जा रहे कॉरिडोर पाथवे निर्माण, प्रसादालय निर्माण, सत्संग भवन निर्माण मंदिर के सामने मंडपम निर्माण, एवं भादवा माता मंदिर परिसर के पूर्व में मुख्य द्वार निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी पर्यटन विकास निगम को पाथवे, कॉरिडोर निर्माण, एवं प्रसादालय निर्माण का संपूर्ण कार्य जनवरी अंत तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।  इस मौके पर एसडीएम डॉ ममता खेड़े, डॉ राजेश पाटीदार, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय लोक निर्माण एसडीओ श्री पंकज खराड़ी जनपद सीईओ श्री राजेंद्र पालनपुरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर श्री चंद्रा ने महामाया मां भादवा माता मंदिर  मां भादवा माता के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की।

*नर्सिंग महाविद्यालय की भूमि आवंटित होने पर विधायक कृपलानी का जताया आभार*

Image
निम्बाहेड़ा। पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय निम्बाहेड़ा को भूमि आवंटित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर यादव सहित विद्यार्थियों ने विधायक कृपलानी का आभार व्यक्त किया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप भाजपा कार्यालय पर डॉ. यादव, नर्सिंग ट्यूटर राजेश कुमावत सहित बीएससी नर्सिंग विद्यार्थी वैभव ढाका, रिपुंजय वैष्णव, विक्रम जाट, पवन शर्मा, रमेश सुथार, विकास गुर्जर, नवीन पूनिया, अंकित, पायल शर्मा, दीपिका सोनी, चर्चिता राठौड़ आदि ने विधायक कृपलानी को गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया तथा महाविधालय के नवीन भवन निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करवाने का आग्रह किया। इस दौरान भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।