पंचायत सचिवों को हक दिलाने हमेशा संघर्षरत हूं: बोले प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा
नीमच। पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा का गुरूवार दोपहर नीमच दौरा रहा। इस दौरान दिनेश शर्मा ने जिले से जुड़े तमाम पंचायत सचिवो को एकत्रित कर एक बैठक ली। वे बोले मैं पंचायत सचिवो को हक दिलाने में हमेशा संघर्षरत हूं। बैठक में उन्होने प्रमुख रूप से एनपीएस से जुड़े मुद्दे की बात कही। उन्होने बताया कि एनपीएस का मतलब राष्ट्रिय पेंशन सह योजना है और योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिलना अनिर्वाय है। लेकिन एनपीएस का दुरूपयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिले के पंचायत सचिवो को एनपीएस से मिलने वाले लाभ से वंचित रखा जा रहा है। जबकि सरकार ने एनपीएस लाभ देने के सभी को वादे किए है और सभी सचिवो के अलग से बैंक खाते भी खोले है। बैंक खातो में अब तक एनपीएस से मिलने वाली राशी जमा नही हुई है। और इसी संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सभी सचिवो द्वारा एकमत होकर कलेक्टर और जनपद सीईओ को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत सचिवो को एनपीएस के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। कई वर्षो से एनपीएस राशि उनके खातो में जमा नही की जा रही है। जबकि प्रतिमाह सचिवो के वेतन से कटोत्री की जा रही है।
ज्ञापन आगे बताया गया कि सात दिवस में यदि लंबित मांगे पूरी नही की गई तो उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि नीमच जिले के सभी सचिव 3 तारीख से सामूहिक अवकाश रखेंगे और कलम कार्यालय बंद करेंगे।
इस अवसर पर जिले के जिला अध्यक्ष श्याम राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश राठौर, मनासा अध्यक्ष जयप्रकाश पाटीदार, जावद ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश धाकड़, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद पाटीदार, राजेश पुरोहित, प्रकाश सक्सेना सहित अन्य सचिव ज्ञापन में सम्मिलित हुए।
Comments
Post a Comment