जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा 24 दिसम्बर को जनशिक्षा केंद्र उमावि महागढ़ पर सम्पन्न:
पूरे प्रदेश सहित कल दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा पूरे उत्साह के सम्पन्न हुई जिसमें जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत 29 शालाओं के पंजीकृत कक्षा 2 से 8 तक के 445 परीक्षार्थियों में से 437 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी उपस्थिति का प्रतिशत 98.20 प्रतिशत रहा जो सभी शिक्षक साथियों, पालक गणों की सक्रिय सहभागिता से संभव हो पाया। इस परीक्षा में बेहतरीन मार्गदर्शन श्रीमान डीपीसी सर ,एपीसी एकेडमिक ए पी जोशी सर, बीआरसी सर राजेंद्र कुणेचा,सभी BAC साथी,हमारे जनशिक्षा केंद्र प्रभारी महोदय डी एस शक्तावत सर का हर कदम पर साथ मिला इसलिए ओलंपियाड परीक्षा बेहतरीन उपस्थिति के साथ मे सम्पन्न हुई परीक्षा उपरान्त सभी परीक्षार्थियों को गरमा गरम भोजन करवाया गया । इस प्रकार ओलंपियाड परीक्षा आनंदमय वातावरण में सम्पन्न हुई।यह जानकारी जनशिक्षक रमेश वेद एवं दिनेश बामनिया द्वारा दी गई।
Comments
Post a Comment