मध्य प्रदेश नीमच जिले से ग्राम खानदानी पटेल एवं नगर पटेल भी उज्जैन पटेल के महाकुंभ में अपना योगदान देंगे


कुकड़ेश्वर राजू पटेल
नीमच कुकड़ेश्वर नगर पटेल एवं ग्राम खानदानी पटेल भी  अपनी सहभागीदारी  निभावे और पटेल के महाकुंभ के आयोजन में उज्जैन पहुंचे मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चुम्ली प्रदेश अध्यक्ष के आदेश  अनुसार उक्त जानकारी दी गई प्रदेश अध्यक्ष के आदेशों का पालन करें अपील करता मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल कुकड़ेश्वर ने अपील की है सभी ग्राम पंचायत  के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम  पटेल एवं नगर पटेल नीमच जिले के  साथ ग्राम पटेल भी अपनी सहभागिता निभाएं एवं अधिक से अधिक संख्या में  हमारे सभी समाननीय खानदानी ग्राम पटेल प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी खानदानी ग्राम पटलो का  उज्जैन में महाकुंभ रखा गया है कृपया आप सभी महाकुंभ में अवश्य पधारे दिनांक 28 सितंबर 2024 शनिवार समय 11:00 बजे स्थान चिंतामन गणेश मंदिर के पास महाकाल गार्डन उज्जैन मैं समय पर पधारे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*