मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा तीन संस्थाओं की जांच खाद्य पदार्थों के नमूने लिए


नीमच 26 दिसंबर 2024
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा गुरुवार को नीमच में  तीन संस्थाओं की जांच कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं। 
खाद्य सरक्षा जांच दल द्वारा गुरुवार को नीमच पेट पूजा फैमिली रेस्टोरेंट  नीमच का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण में  कमियां पाए जाने पर धारा 32 के नोटिस की अनुशंसा की गई एवं 2 नमूने  एक नमूना पनीर व एक नमूना मक्का आटा लूज का जांच हेतु लिया गया,। खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा दिव्यांशु कनफेक्शनरी ,पुराना हॉट मैदान नीमच का निरीक्षण कर  एक नमूना माई ड्रीम मिल्की क्यूब( मिल्क चॉकलेट) पैक व एक नमूना MG फ्रेश लिक्विड फिल्ड गम (बबल गम) पैक का लिया गया।
इसके अलावा नीमा किराना स्टोर शंकर ऑयल मिल चौराहा मूलचंद मार्ग का निरीक्षण कर 2 नमूने जिसमें से एक नमूना कृष्णम देसी घी पैक व एक नमूना उमंग दानेदार शुद्ध घी का लिया गया जिनको जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*