*नर्सिंग महाविद्यालय की भूमि आवंटित होने पर विधायक कृपलानी का जताया आभार*



निम्बाहेड़ा। पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय निम्बाहेड़ा को भूमि आवंटित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर यादव सहित विद्यार्थियों ने विधायक कृपलानी का आभार व्यक्त किया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप भाजपा कार्यालय पर डॉ. यादव, नर्सिंग ट्यूटर राजेश कुमावत सहित बीएससी नर्सिंग विद्यार्थी वैभव ढाका, रिपुंजय वैष्णव, विक्रम जाट, पवन शर्मा, रमेश सुथार, विकास गुर्जर, नवीन पूनिया, अंकित, पायल शर्मा, दीपिका सोनी, चर्चिता राठौड़ आदि ने विधायक कृपलानी को गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया तथा महाविधालय के नवीन भवन निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करवाने का आग्रह किया। इस दौरान भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*