*मेंडोरी के जंगल में लावारिस खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश*



*आयकर विभाग की कार्रवाई में अधिकारियों काले धन के सेठों का एक बड़ा खजाना हाथ लगा है।*

*भोपाल के करीब मेंडोरी के जंगल में एक कार से 40 करोड़ रुपये ज्यादा कीमत का सोना बरामद किया गया है।*

मध्य प्रदेश।भोपाल के अंतर्गत क्षेत्र मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना बरामद किया है। मामले के तार लोकायुक्त पुलिस द्वारा गुरुवार को आरटीओ के पूर्व आरक्षक के घर छापेमारी से जुड़े हैं।पिछले तीन दिन से चल रही बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्यवाही में अब तक दस करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में अब तक के इतिहास में इतनी मोटी रकम जब्त नहीं की गई है। आयकर विभाग के अफसरों ने दो दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे। किसका सोना, पता लगा रहे अधिकारी राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे छापा मारकर 52 किलो सोना जब्त किया। यह सोना एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता कर रही है ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*