कलेक्टर श्री चंद्रा ने किया भादवा माता में निर्माण कार्यों का निरीक्षण। निर्माण एजेंसियों को दिए तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश।

नीमच  7 दिसंबर2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को ग्राम पंचायत भादवा माता में भादवा माता संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मास्टर प्लान के तहत करवाए जा रहे कॉरिडोर पाथवे निर्माण, प्रसादालय निर्माण, सत्संग भवन निर्माण मंदिर के सामने मंडपम निर्माण, एवं भादवा माता मंदिर परिसर के पूर्व में मुख्य द्वार निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी पर्यटन विकास निगम को पाथवे, कॉरिडोर निर्माण, एवं प्रसादालय निर्माण का संपूर्ण कार्य जनवरी अंत तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। 
इस मौके पर एसडीएम डॉ ममता खेड़े, डॉ राजेश पाटीदार, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय लोक निर्माण एसडीओ श्री पंकज खराड़ी जनपद सीईओ श्री राजेंद्र पालनपुरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री चंद्रा ने महामाया मां भादवा माता मंदिर  मां भादवा माता के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय ने रचा सफलता का इतिहास, छात्रों ने परीक्षा में दिखाया दमखम

*नीमच साइबर सेल की कार्रवाई मई में 9 साइबर फ्रॉड के मामलों में 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस मिले*

*1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन*