कुकड़ेश्वर में बे मौसम झमाझम जोरदार बारिश से किसानों के चेहररे पर मुस्कुराहट
कुकड़ेश्वर में आज दोपहर 2:45 बजे से अचानक हुई बे मौसम मूसलाधार झमाझम बारिश ने क्षेत्र के मौसम में बदलाव ला दिया। इस अप्रत्याशित बारिश से जहां कुछ फसलों को नुकसान हुआ, वहीं चने की फसल को घी मिला इसका बड़ा फायदा हुआ।
किसानों का कहना है कि बारिश से चने की फसल को पोषण मिला है, जिससे फसल की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है। झमाझम बारिश होने से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। हालांकि, कुछ अन्य फसलों को हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन कुल मिलाकर बारिश का असर सकारात्मक माना जा रहा है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार की बारिश क्षेत्र की मिट्टी की नमी बढ़ाने में सहायक होती है और रबी फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है।
कुकड़ेश्वर क्षेत्र के किसान अब चने की फसल से अच्छी उपज की उम्मीद कर रहे हैं। यह बारिश जहां एक तरफ प्रकृति का उपहार साबित हुई है, वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए नई उम्मीदों का संचार कर रही है।
Comments
Post a Comment