महागढ़।।कक्षा 3 री से 5 वी पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों का जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद आज महागढ़ में आयोजित किया गया जिसमें आज के विषय बच्चो की शिक्षा में माता पिता की सहभागिता पर सभी प्रतिभागी शिक्षक साथियों ने अपने अपने अनुभव शेयर किए जो काफी प्रभावी थे ।शैक्षिक संवाद के प्रारंभ में सभी का स्वागत किया गया एवं एक दूसरे का परिचय लिया। इसके बाद पिछले शैक्षिक संवाद के पोस्ट वर्क पर चर्चा की गई।आज के मुख्य विषय पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें सभी ने पूरे मन से भाग लिया।पोस्ट वर्क दिया गया तथा सभी से लिंक के द्वारा फीडबैक भरवाया गया। सहज कर्ता जनशिक्षक श्री रमेश वेद,दिनेश बामनिया तथा सह सहज कर्ता श्री उस्मान मंसूरी थे । 30:70 का पालन करते हुए आज का शैक्षिक संवाद संपन्न हुआ। शैक्षिक संवाद में जनशिक्षा केंद्र प्रभारी महोदय का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।