Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

मनासा में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अनोखी पहल, तहसील स्तर पर हुई जनसुनवाई

(एम पी ग्रामीण न्यूज़)

नीमच: जिले के मनासा जनपद पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में एक विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला, जिसमें एसडीएम पवन बारिया सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जनसुनवाई के दौरान कई हितग्राहियों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं, जिनमें आवास की अनुपलब्धता, पात्रता पर्ची के राशन न मिलने जैसी गंभीर परेशानियाँ शामिल थीं। अचानक कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मनीष पोरवाल और युवा नेता राजेंद्र (राजू) पटेल ने हितग्राहियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के समाधान की मांग की और जिला पंचायत के कर्मचारी डामोर साहब के साथ कलेक्टर के समक्ष अड़ गए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि तहसील स्तर पर आयोजित इस तरह की जनसुनवाई में प्रत्येक विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है, ताकि आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा सके। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा कि यह मनासा में पहली बार आयोजित एक अनोखी पहल है, जिसका उद्देश्य हितग्राहियों को राहत देना और उनकी शिकायतों का समाधान करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के हर जनपद पंचायत में इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी पात्र हितग्राही को परेशानी का सामना न करना पड़े।

कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविर में आए सभी हितग्राहियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करें, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे। इस पहल से मनासा क्षेत्र के ग्रामीणों में उम्मीद की एक नई किरण जगी है, और लोग प्रशासन के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।