Banner
]]>

मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा 9 की मृत्यु,2 घायल



मध्य प्रदेश में एक  बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ, झाबुआ के मेघनगर थाना प्रभारी कन्हैयालाल मरकडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मारुति ईको वैन और कंटेनर की भिड़ंत मेघनगर रेलवे स्टेशन के समीप हुई इस दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 2 लोग घायल हो गए यह लोग किसी समारोह से वापस लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने इस इको वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और यह दुर्घटना घटित हुई इस दुर्घटना में बच्चों सहित एक ही परिवार के नौ लोगों की मृत्यु हो गई एक पुरुष और एक बच्ची घायल बताई जा रही है जिनका उपचार शासकीय चिकित्सालय में अभी जारी है मृतकों के नाम :- 
मुकेश पिता गोपाल ख़पेड़ उम्र 40 वर्ष, निवासी शिवगढ़ महुदा, श्रीमती शवलीपति मुकेश ख़पेड उम्र 35 वर्ष, विनोद पिता मुकेश ख़पेड उम्र 16 वर्ष, पायल पिता मुकेश ख़पेड उम्र 12 वर्ष, श्रीमती मनी बाई पति भारु उम्र 38 वर्ष, विजय पिता भारु बामनिया उम्र 14 वर्ष, कांता पिता भारु बामनिया उम्र 14 वर्ष, रागिनी पिता रामचंद्र बामनिया उम्र 9 वर्ष, अखिलेश पति कोमल जाति परमार उम्र 35 वर्ष निवासी देवगढ़ 
घायलों के नाम :- 
पायल पिता सोमला परमार उम्र 19 वर्ष निवासी देवगढ़ झाबुआ दाहोद, आशु पिता रामचंद्र बामनिया उम्र 5 वर्ष निवासी शिवगढ़ महुदा घायल बताए जा रहे हैं।