Banner
]]>

पुलिस आरक्षक रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा


मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस विभाग का आरक्षक रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने ट्रैप किया जबलपुर उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन शिवम चौरसिया का अपने मित्र के साथ कंगन गिरवी रखने के बदले में पैसा ना मिलने के विवाद पर एक लिखित शिकायत देने थाना ओमती  में गया था थाने में आरक्षक नितेश शुक्ला मिला जिसने उसे बाहर से ही भगा दिया दूसरे दिन फिर गया तब आरक्षक ने सब इंस्पेक्टर शिव गोपाल गुप्ता से मिलवाया दोनों ने कहा कि जब तक 25000 नहीं देंगे तो हम तुम्हारे खिलाफ नकली कंगन बेचने के जुर्म में मुकदमा कायम कर देंगे और उसकी मोटरसाइकिल रख ली मोटरसाइकिल छोड़ने के एवज में 5000 मांगे तब आवेदक ने आकर लोकायुक्त में शिकायत की  तस्दीक उपरांत आज दिनांक 02/06/ 2025 को आरक्षक  को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा आरक्षक आरोपी नितेश शुक्ला सन ऑफ़ कमलेश शुक्ला आरक्षक 2263 थाना ओमती जबलपुर दिनांक 02/06/2025 घटनास्थल ओमती चौक जबलपुर 5000 रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी आरक्षक नितेश शुक्ला के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा- 7,13 (1) b, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही को प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक कमल सिंह उइके  एवं लोकायुक्त जबलपुर दल द्वारा कार्यवाही की गई