Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

*श्रावण के 13 दिनों में 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे उज्जैन:महाकाल मंदिर को 7.88 करोड़ की हुई आय, इनमें 3 करोड़ का लड्‌डू प्रसाद*


(एम पी ग्रामीण न्यूज़)

उज्जैन, श्रावण माह में बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं। मंदिर समिति ने पिछले 13 दिन का आंकड़ा जारी किया है। जिसमें भगवान महाकाल के दरबार में 12 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक 13 दिनों में 25 लाख से अधिक भक्तों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए हैं।

बड़ी संख्या में आए भक्तों से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को विभिन्न मदों से 7 करोड़ से अधिक आय प्राप्त हुई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने बताया कि कम समय में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हो इस हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यवस्था की गई है। मंदिर आए 25 लाख से अधिक भक्तों ने प्रातः 06 बजे से रात्रि पट बंद होने तक दर्शन लाभ प्राप्त किया।

इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को विभिन्न मदों से 7 करोड़ 88 लाख 59 हजार 705 रुपए की आय प्राप्त हुई है। जिसमें भेंट एवं दान में 1 करोड़ 94 लाख 32 हजार और शीघ्र दर्शन से 2 करोड़ 91 लाख रुपए मिले। वहीं, लड्डू प्रसाद से 3 करोड़ 03 लाख 26 हजार रुपए की आय हुई है।