Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही दूध ,घी, पनीर आदि के 14 नमूने लिए

(एमपी ग्रामीण न्यूज़)

नीमच ।। 25 जुलाई 2025 ,को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा  एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़  के निर्देशानुसार, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच द्वारा दूध की जांच हेतु रामपुरा एवं मनासा में स्थित दूध डेरीयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा  श्री बालाजी दूध डेयरी ITI कॉलेज के पास रामपुरा  से  दूध का नमूना एवं न्यू महावीर दूध डेयरी रामपुरा से  दूध एवं घी के नमूने एवं श्री अमर डेयरी मंदसौर नाका मनासा से दूध, घी, पनीर के नमूने एवं सांची मिल्क चिलिंग सेंटर मनासा से दूध का नमूना एवं श्री चारभुजा मिल्क सेंटर मनासा से दूध का नमूना  लिए गए ।
 नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला  भोपाल भेजा गया है।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत  कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री यशवंत कुमार शर्मा एवं श्री राजू सोलंकी की टीम द्वारा की गई। मिलावट से मुक्ति के तहत यह जांच अभियान सतत जारी रहेगा।