नीमच। । जिला प्रेस क्लब रजिस्टर्ड का कार्ड वितरण समारोह व नवीन कार्यकारिणी गठन व शपथ समारोह 27 जुलाई रविवार मंगलम रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु मीणा, सचिव राजेश लक्षकार, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, सह सचिव बीएल दमामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई। जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जिला प्रेस क्लब का कार्ड वितरण समारोह एवं नवीन कार्यकारिणी के गठन व शपथ समारोह का आयोजन 27 जुलाई रविवार को मंगलम रिसोर्ट मनासा रोड पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 10:00 बजे जिला प्रेस क्लब की साधारण सभा का आयोजन होगा जिसमें जिले भर के जिला प्रेस क्लब के सदस्य की उपस्थिति में आगामी कार्यकारिणी और कार्य योजना के बारे में निर्णय लिए जाएंगे व सर्व सहमति से नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी साथ ही सभी सदस्यों को परिचय पत्र कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।
उसके पश्चात 11:30 बजे कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ,पूर्व मंत्री जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारु, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ,भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।
आयोजन के बाद सभी का स्नेह भोज होगा। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणा व सचिव राजेश लक्षकार ने जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वह अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।