मनासा ॥ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी बरथून निवासी दीनबंधु बैरागी अ.भा. संत समिति धर्मसभा पुजारी संघ के नीमच जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए। यह नियुक्ति संघ के प्रदेशाध्यक्ष महंत श्री सालगराम दास जी ने बैरागी की सक्रियता एंव पुजारीयों के लिए किए जा रहे संघर्ष को मद्देनजर रखेते हुए की।
दीनबंधु बैरागी लंबे समय से देवस्थानो और पुजारीयों के हित संरक्षण में नीमच जिले में निरंतर सक्रिय रहे हैं। दीनबंधु बैरागी के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर जिलेभर के पुजारीयों में खुशी है। बैरागी ने जिलाध्यक्ष बनने के बाद कहा कि पुजारीयों की विभिन्न समस्याओं एंव देव स्थानों के उत्थाान के लिए लंबे समय से जो मांगे शासन प्रशासन से की जा रही है उसको अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुजारी संघ के माध्यम से पूरी इमानदारी से प्रभावी योगदान देंगे। प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे सक्रियता पूर्वक निभाने का प्रयास करूंगा। दीनबंधु बैरागी के जिलाध्यक्ष बनने पर मनासा प्रेस क्लब के साथियों ने, गणमान्य पुजारियों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।