Banner
]]>

डिकेंन मैं काव्य निशा का आयोजन समारोह पूर्वक संपन्न। डिकैन

(एम पी ग्रामीण न्यूज़)

डिकेन।। नगर में 12 जुलाई 2025 शनिवार को रात्रि 8:30 बजे श्री गगरानी जी की धर्मशाला प्रांगण पर एक काव्य निशा का आयोजन समारोह संपन्न हुआ उपरोक्त समारोह के मुख्य अतिथि नगर सेठ  श्री सत्यनारायण गगरानी वरिष्ठ समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी विशेष अतिथि  श्रवण कुमार पाटीदार अध्यक्ष नगर परिषद डिकेन समारोह कार्यक्रम के अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक श्री नरेंद्र सिह  सिपानी मंदसौर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे समारोह कार्यक्रम का श्री गणेश अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया अतिथि सत्कार पुष्प माला से कर परंपरा का निर्वाह किया गया काव्य पाठ का श्री गणेश श्रीमती वंदना नागेश्वरी ने मां सरस्वती की वंदना से किया पश्चात कवि अजय डांगी ने चिड़िया क्यों आई आंगन में रचना पड़ी मंदसौर से पधारे कवि नंदकिशोर राठौर ने आज तिरंगा लहराया तो फिर नैना भर आई ओजसी गीत गाकर दर्शकों कौ मोह लिया कवि नरेंद्र द्विवेदी ने ओजस्वी वाणी से स्वर लहरियो में तुम्हें क्या बताऊं तुम मेरे क्या हो कवि नरेंद्र भावसार ने हास्य व्यंग्य की बौछार कर दर्शकों को गुदगुदाया राजस्थान से पधारे कवि मुकुंद  गुर्जर गीतकार ने निवासी मोरिया राजस्थान ने भी अपनी छाप छोड़ते हुए गीत माइक पर पड़ा ओजस्वी वाणी में तो वरिष्ठ पत्रकार भोलाभाई पठान ने पुष्प माला से सम्मान किया विशेष अतिथि श्रवण कुमार पाटीदार ने आशीर्वचन देते हुए कहा है की काव्य निशा में पधारे सभी सरस्वती के वरद पुत्रों एवं कवित्री कि नगर में हार्दिक स्वागत अभिनंदन है आज मैं इस काव्य निशा से जो शिक्षा मिली है निश्चित ही प्रेरणादायक कदम है साथ ही श्री पाटीदार ने नगर सेठ जी से निवेदन कर कहा है कि बस स्टैंड प्रांगण पर माता बहनों के बैठने की समुचित व्यवस्था हेतु यात्री प्रतीक्षालय निर्माण की स्वीकृत की मांग अति आवश्यक है इस कवि निशा के आयोजन में सार्वजनिक घोषणा हो जावे तो आपका आभारी ही रहूंगा समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं कृषि वैज्ञानिक श्री नरेंद्र सिह सिपानी ने कहा है कि नगर डिकेन को गगरानी परिवार के द्वारा बहुत कुछ दिया है और देते रहेंगे जिससे नगर गगरानी परिवार का माना जाता रहा है आपके यहां जो भी आता है कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है चप्पे चप्पे पर गगरानी के हस्ताक्षर हैं मैं कृषि वैज्ञानिक क्षेत्र से आता हूं भारत सरकार का वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में कार्यरत हूं अंत में मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी श्री सत्यनारायण गगरानी ने उपस्थित महानुभावों को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरे बारे में बड़ा चढ़ाकर जो कुछ साथियों द्वारा बखान किया गया है ऐसा कुछ नहीं है यह धर्मशाला और जो बगीचा है सार्वजनिक रूप से आम जनता के लिए सदैव खुला है यह आप सभी का प्रेम और स्नेह हैं आपने कहा है कि मेरा लक्ष्य सदैव पर्यावरण के प्रति सदैव लगाव रहा है प्रतिवर्ष में निशुल्क पौधे वितरण का सुरक्षित लगाने वाले को एवं बड़ा होने तक जिम्मेदारी निभाने वाले को देता रहा हूं ताकि पर्यावरण के प्रति लोगों का रुझान बड़े आपने कहा है कि बस स्टैंड पर प्रतीक्षालय निर्माण को लेकर जो मांग रखी है अध्यक्ष महोदय ने मेरी ओर से वर्तमान में जो प्रतीक्षालय बना हुआ है उसकी डैडी जमीन पर निर्माण कार्य करने की स्वीकृति देता हूं अध्यक्ष महोदय को चाहिए कि उपरोक्त निर्माण कार्य में रुचि लेकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करें मेरी कोई आपत्ति नहीं है काव्य निशा का सफल संचालन वरिष्ठ कवि साहित्यकार से प्रमोद रामावत नीमच ने किया आभार गगरानी ने माना इस अवसर पर नगर के काव्य प्रेमी मिट्ठू राम राठौर मांगीलाल लबाना भोला भाई पठान श्याम सुंदर सोनी कन्हैयालाल मालवीय भूपेंद्र राठौर भरत कुमार सेन विक्रम पाटीदार शिवलाल भीमावत रोहित दोजा राधेश्याम राठौर सेवा निवृत्त अध्यापक हरिश सेन सत्यनारायण मुंडरा सुरेश जैन आदि अनेक महानुभाव विशेष रूप से उपस्थित थे