Banner
]]>

कुकड़ेश्वर पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान पर छात्रों से की वन टू वन चर्चा



मनासा एसडीओपी ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
(एम पी ग्रामीण न्यूज़)

मनासा - नशीले पदार्थो का सेवन एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो व्यक्ति और परिवार, समाज को गहरे स्तर तक प्रभावित करता है। यह न केवल व्यक्तियों के स्वास्थ्य को खतरे में डालता है बल्की अपराधो में वृद्धि का भी एक प्रमुख कारण है। उक्त बात मनासा एसडीओपी श्रीमती शाबेरा अंसारी ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूली छात्रों के समक्ष रखी। वंही पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने उपस्थित छात्रों व शिक्षकगणों के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि नशे जैसी इस गंभीर समस्या से समाधान और एक स्वास्थ्य एवं नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु नशे से दूरी आवश्यक है। हम स्वयं नशे से दूरी रखे व अपने परिजन को भी नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करे। ज्ञात हो कि 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक मध्य प्रदेश में चलाये जाने वाले  नशामुक्ति जन जागृति अभियान को लेकर नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में पूरे नीमच जिले में नशा मुक्त अभियान पर व्यापक स्तर से प्रचार प्रसार करते हुए जन जागरूकता फैलाई जाएगी। इसी के तहत कुकड़ेश्वर नगर के शासकीय विद्यालय में नशा मुक्त अभियान को मूर्त रूप देने हेतु पुलिस अधिकारियो द्वारा उपस्थित छात्रों व शिक्षकों को जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया व नशा मुक्ति से सम्बन्धी एक लघु फ़िल्म भी टीवी के माध्यम से दिखाई गई साथ ही सभी को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य दिलीप ग्वाला, विनोद मालवीय, कुशाल प्रजापति सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व पुलिस परिवार टीम सहित नगर रक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।