नीमच, 18 जुलाई 2025: गुरुवार को वैष्णव बैरागी समाज जिला नीमच कार्यकारिणी की एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वागत-सत्कार के साथ-साथ संगठन सशक्तिकरण पर गहन चर्चा हुई। बैठक में संरक्षक श्री शिव प्रकाश वैष्णव, जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र वैष्णव, सचिव श्री फुलचंद वैष्णव सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बैठक की शुरुआत वैष्णव समाज के आराध्य प्रभु श्री सीताराम, हनुमान जी और स्वामी श्री रामानंदाचार्य जी की आराधना के साथ हुई। इसके उपरांत आयोजन समिति ने प्रमुख पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल, सरोफा और फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री नरेन्द्र वैष्णव ने समाज के समग्र विकास पर बल देते हुए कहा, “हमारा समाज तभी प्रगति कर सकता है, जब हम एकजुट होकर बालक-बालिकाओं की उच्च संस्कारित शिक्षा, रोजगार के अवसर, आपसी रिश्ते और सामुदायिक आयोजनों के लिए सुविधाओं को सुलभ कराने का लोकप्रिय एजेंडा तय करें। इसके लिए सामूहिक प्रयास और संगठित होना आवश्यक है।” उन्होंने समाज बंधुओं से एकजुटता का आव्हान किया।नरेंद्र जी बैरागी आंतरी माताजी जिला अध्यक्ष
महेश जी बैरागी पड़दा जिला जिला सरक्षक
फूलचंद बैरागी नीमच जिला सचिव
सुधीर जी निमावत नीमच जिला सहसचिव
दिनेश जी बैरागी नीमच जिला उपाध्यक्ष
डॉ दिनेश जी अग्रावत नीमच जिला उपाध्यक्ष
अशोक जी बैरागी सरवानिया महाराज जिला उपाध्यक्ष
विष्णु दास जी बैरागी जग्गीपुर मीणा जिला उपाध्यक्ष
अर्पित जी बैरागी धामनिया जिला महामंत्री
घनश्याम जी बैरागी भगाना जिला महासचिव
डॉ कमलेश जी बैरागी विषलवास कला तहसील अध्यक्ष नीमच
डॉ भगवान दास जी बैरागी जाट तहसील अध्यक्ष सिंगोली
अशोक जी बैरागी चुकनि तहसील अध्यक्ष मनासा
हरिओम जी बैरागी बड़ी घाटी जाट परगना के अध्यक्ष
गोपाल दास जी बैरागी कोषाध्यक्ष जाट परगना
अनिल जी बैरागी तुमबडिया उपाध्यक्ष जाट परगना
ब्रजमोहन जी बैरागी रतनगढ़ नगर अध्यक्ष
मुरलीधर जी बैरागी रतनगढ़ नगर उपाध्यक्ष
ओमप्रकाश जी बैरागी रतनगढ़ नगर कोषाध्यक्ष
सचिव श्री फुलचंद वैष्णव ने नवीन कार्यकारिणी सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारियों पर तत्परता और सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “सक्रियता के साथ कार्य करने से ही हम अपने निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त कर सकते हैं।”
बैठक में जाट परगना अध्यक्ष श्री भगवान दास वैष्णव सहित गणमान्य समाज बंधुओं ने भी संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर समाज बंधुओं ने एकजुट होकर सामाजिक उत्थान के लिए संकल्प लिया।
यह बैठक वैष्णव बैरागी समाज के लिए एकता, सशक्तिकरण और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
बैठक के दौरान जाट परगना सिंगोली तहसील की कार्यकारिणी भी घोषित की गई। सभी ने समाज एकता का संकल्प लिया।