Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा के विद्यार्थियों को कराया शैक्षणिक भ्रमण

(एम पी ग्रामीण न्यूज़ मदन बैरागी महागढ़)

मनासा/-
आज दिनांक  28/07/2025 को भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के विद्यार्थियों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण खोर (जावद) स्थित विक्रम अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में कराया गया। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के  गुणवत्ता नियंत्रण के विभागाध्यक्ष श्री कृष्णशर्मा अचंता एवं यूनिट हेड श्री अवासा मिश्रा विक्रम सीमेंट वर्क्स के द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया एवं उत्पादन के दौरान अपनायी जाने वाली जाने वाली विभिन्न सावधानियां, सीमेंट बनाने के लिए उपयोग में आने वाले कच्चे माल की माईनिगं, फैक्ट्री से सीमेंट उत्पादन प्रक्रिया एवं गुणवत्ता जांच बिंदु एवं पैकिंग सम्बन्धी विभिन्न जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के भारतीय मानक ब्यूरो के प्रभारी डॉ. देवीलाल सुथार एवं प्रो मुकेश मालवीय सहित महाविधालय विद्यार्थी उपस्थित रहे।