(एम पी ग्रामीण न्यूज़)
कुकड़ेश्वर। जन सहयोग से संचालित अरावली गौशाला में अजा एकादशी के अवसर पर गोवंश को ककड़ी का आहार कराकर गौ सेवा की, एवं गौकीर्तन किया। इस अवसर पर गौ सेवक कैलाश राठौर, दिनेश बैरागी, महेश बाजेरिया, तपन जैन, मिश्रीलाल खुंवार, मोहित मोदी, मनीष गोडाल, दीपक मोदी, टीनू पटेल, राजू पंचोली, गणेश दलावरिया आदी गौसेवक विशेष रूप से उपस्थित थे अंत में सभी को प्रसादी वितरण की गई।