महागढ़।। श्री चारभुजा मंदिर, महागढ़ में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और गहरी भक्ति भावना के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में भक्तों ने चारभुजा नाथ की जयकारों और भजनों के बीच उत्सव का आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भव्य महा-आरती से हुई, जिसके बाद प्रसादी वितरण किया गया। इसी दौरान आसमान से वर्षा की बूंदें बरसने लगीं, मानो प्रकृति भी इस पावन अवसर में सहभागी हो गई हो। वर्षा के बीच भक्तगण चारभुजा जी के भजनों पर झूमते और नाचते नज़र आए।
रात्रि में मंगल म्यूजिक ग्रुप, मनासा द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुति दी गई, जो शाम 8 बजे से देर रात 1:30 बजे तक चली। पंडित श्री बलराम शास्त्री ने मधुर स्वर में भक्ति रस से भरपूर भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर उपस्थित भक्त भावविभोर हो उठे।
पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला। बारिश और भजनों की स्वर लहरियों ने वातावरण को और अधिक आह्लादित बना दिया।