जनजातीय भील समाज मे छात्रवास स्वीकृत होने पर जिलेभर में हर्ष
कुकड़ेश्वर - आदिवासी भील सेवा संगठन जिला नीमच द्वारा विगत कई वर्षों से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रतनलाल मालावत (पूर्व सरपंच छायन, पूर्व सदस्य सर्व शिक्षा अभियान जिला इकाई) द्वारा समाज हित में छात्रावास की मांग निरंतर की जा रही थी। जिसको मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सहज मानते हुए, नीमच जिले को 100 सीटर बालक, बालिका छात्रावास की स्वीकृति प्रदान की गई। जिससे नीमच जिले के जनजाति, आदिवासी भील समाज के आर्थिक कमजोर बालक बालिकाओं को शिक्षा का लाभ मिल पायेगा। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आदिवासी भील समाज के बालक बालिकाएं आगे पढ़ नही सकते थे, वो आगे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। जिसके लिए समाज जनों ने आदिवासी भील सेवा संगठन द्वारा नव नियुक्त नीमच जिला अध्यक्ष रतनलाल मालावत के नेतृत्व में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार का स्वागत व सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद सुधीर गुप्ता, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, शिक्षा मंत्रीजी, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा का धन्यवाद व आभार नीमच जिला आदिवासी भील सेवा संगठन और समाज जनों द्वारा माना गया। जिसमे जगदीश हिंगोरिया, रामलाल बोर्दिया, आकली सरपंच प्रतिनिधि शिव मालावत, ढोढर ब्लॉक सरपंच राजेश तावड़, नीमच पार्षद दुर्गाशंकर भील, विकास दुधीखेड़ा, विजय चौहान, सुरेश, अर्जुन राठौर, विनोद के साथ अन्य पदाधिकारी और समाज जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी राजेश तावड़ (सरपंच - ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक) ने दी।