* *लोकायुक्त टीम उज्जैन ने एक बार फिर नीमच जिले में दस्तक देते हुए घुसखोरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम ने नगर परिषद जीरन में कार्यरत लिपिक को हजारों रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा किया है। उक्त लिपिक ने संबल योजना के कार्ड बनाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी*।
*प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता भरत कुमार भट्ट ने लोकायुक्त उज्जैन में शिकायत दर्ज कराई थी कि, जीरन नगर परिषद में पदस्थ लिपिक चैनसुख बैरागी ने उनकी माता सागर बाई पति स्व. गोपाल प्रसाद भट्ट से संबल योजना का कार्ड बनाने की एवज में 15 हजार रूपयों की मांग की। जिसके बाद गठित टीम सोमवार को जीरन नगर परिषद पहुंची, और नगर परिषद जीरन में पदस्थ लिपिक चैनसुख बैरागी को घूस की पहली किश्त 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लिया। लोकायुक्त की टीम द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है*।