Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

बीमा धारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को सौंपा गया 1 लाख 08 हजार 308 रुपये का चेक


(एम पी ग्रामीण न्यूज़ मदन बैरागी महागढ़)

महागढ़llभारतीय डाक विभाग द्वारा ग्राम पावटी, पोस्ट मोया, महागढ़ उपडाकघर निवासी स्व. भंवरलाल जाट के बीमा क्लेम का भुगतान नॉमिनी को किया गया।

भंवरलाल जाट ने डाकघर की बीमा योजना के तहत 1 लाख रुपये का बीमा करवाया था। बीमा की केवल पहली किश्त राशि 10,760 रुपये जमा करने के बाद ही उनकी असमय मृत्यु हो गई। इसके बाद परिवार द्वारा डाक विभाग में क्लेम आवेदन प्रस्तुत किया गया।

विभागीय जांच उपरांत क्लेम स्वीकृत कर नॉमिनी श्री देवीलाल जाट को 1 लाख 08 हजार 308 रुपये का चेक सौंपा गया। यह चेक मयंक राजपूत, उपसंभागीय निरीक्षक, पिपलिया ने विधिवत प्रदान किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने डाक विभाग की योजनाओं की सराहना की और बताया कि यह बीमा योजना अचानक परिस्थितियों में परिवार को आर्थिक सहारा प्रदान करती है।