Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

*रामपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में जलीय जीवों का आतंक बाड़े में पहुंचा मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू*



नीमच जिले की रामपुरा तहसील के ग्राम भमेसर के  रिहायशी इलाकों में भारी भरकम मगरमच्छ रात्रि के लगभग 3:00 बजे के आसपास ग्रामीण कारूलाल  के बाडे में कुछ हरकत दिखाई दिया 
जिसके कारण इलाके में दहशत फैल गई
 गनीमत रही कि वहां पर कोई मवेशी पशु नहीं मौजूद था वरना यह भूखा भटका  मगरमच्छ उनको अपना शिकार बना लेता  मगरमच्छों का आतंक आजकल कहीं पर भी दिखाई देना आम हो गया हैं। इसी तरह बाड़े में जहां पर गाय भैंसों का चारा भूसा पड़ा है उनके बीचो-बीच यह मगर आकर बैठ गया मगरमच्छ की दहशत से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ! प्राप्त जानकारी के अनुसार
 वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुरा भानु प्रताप सिंह सोलंकी को  दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- गांव भमेसर में कारूलाल पिता रामचंद्र  के बाड़े में मगरमच्छ है   वन   विभाग के अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम को मोके पर भेजा। रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को पिंजरे में  कैद कर लिया मगरमच्छ 09 फीट लंबा एवं 200किलो वजनी तथा पूर्णतः स्वस्थ था। रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को  प्राकृतिक ग्रहआवास गांधीसागर जलाशय में छोड़ा गया । रेस्क्यू कार्य मे  रेस्क्यू दल में श्री कैलाश चंद्र राठौड़, राकेश शर्मा शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ एवं  राहुल मौर्य , सुरक्षा श्रमिक तुलसीराम जी एवम ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।