गांव महागढ़ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पंडित नागेश्वरजी शर्मा ग्राम धुलमुहा वाले के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा नगर में प्रवाहित की जाएगी। कथा हेतु पंडाल पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है जिसमे आप सभी धर्मप्रेमीबंधु सादर आमंत्रित है...
*स्थान~ श्रीराम राठोर धर्मशाला, पानी की टंकी के पास महागढ़।*
*समय~ दोपहर 12 से 03 बजे तक।*
*आयोजनकर्ता~ समस्त ग्रामवासी महागढ़ तह मनासा जिला नीमच म.प्र.*