Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

*आज गांव महागढ़ में सुबह बकरा ईद नवाज अदा की गई*

(एम पी ग्रामीण न्यूज़ )मदन बैरागी महागढ़ 

मनासा ll गांव महागढ़ में आज बकरा ईद के अवसर पर सुबह नवाज अदा की गई। इस अवसर पर गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अल्लाह की इबादत की।

नवाज के दौरान गांव के इमाम ने लोगों को बकरा ईद के महत्व और इसके पीछे के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बकरा ईद का त्योहार हमें अल्लाह की इबादत करने और उनकी राह में कुर्बानी देने की सीख देता है।

नवाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों को दान-पुण्य भी किया।

गांव महागढ़ में बकरा ईद का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर त्योहार का आनंद लिया और अल्लाह की इबादत की।