Banner
]]>

नीमच जिले में शासकीय एवं देवस्थानों की जमीनों के संरक्षण अतिक्रमण हटाने ,रास्ता विवादों के निपटारे का अभियान


खजूरी में 50 लाख रुपए मूल्य की जमीन से हटाया अतिक्रमण
 
पड़दा एवं चीताखेड़ा में रास्ता विवाद के 7 प्रकरणों में  मौके पर खुलवाया  रास्ता
नीमच 6 जून 2025 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में जिला प्रशासन द्वारा शासकीय और देवस्थानों की जमीनों के संरक्षण, अतिक्रमण हटाने और रास्ता विवादों का तत्परता पूर्वक निराकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 
इस अभियान के तहत शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के गांव खजूरी में राजस्व विभाग द्वारा लगभग 50 लाख रुपए कीमत की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। ग्राम पड़दा में रास्ता विवाद संबंधी तीन प्रकरणों का निराकरण कर मौके पर से राजस्व अमले द्वारा तीन रास्तों को खुलवाया गया है। चीताखेड़ा में भी तहसीलदार जीरन द्वारा शुक्रवार को 4 प्रकरणों का निराकरण कर मौके पर से रास्ता खुलवाया गया है. 
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों और राजस्व अमले को निर्देशित किया है कि वे अतिक्रमण हटाओ और रास्ता विवाद निराकरण के अभियान के तहत शनिवार को फील्ड में रहे और प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने आम जनों से आग्रह किया कि वे अतिक्रमण हटाने और रास्ता विवाद से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए शनिवार 7जून को संबंधित तहसीलदारों और राजस्व अमले को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस अभियान के तहत उपखंड नीमच के
ग्राम धनेरिया कला में शुक्रवार को खाकर देव जी महाराज के पास रास्ता विवाद का राजस्व अमले ने स्थल निरीक्षण कर, मौके पर रास्ता खुलवाया  है बारिश के पानी से कीचड़ की मुख्य समस्या बताई गई।
ग्राम पंचायत में सभी कृषकों से चर्चा कर उक्त रास्ते पर भराव कर समस्या के समाधान पर सहमति दी गई है।