*
(एम पी ग्रामीण न्यूज़)
मनासा l प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत शुक्रवार को नगर परिषद मनासा ने 29 हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र सौंपे l मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का लाइव प्रासरण सुनकर नगर परिषद अध्यक्ष डॉ सीमा अजय तिवारी एवं उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या एवं पार्षदगण राजू माली, प्रवीण जोनवाल, दशरथ खटवा, आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ. मुख्यमंत्री मंत्री श्री यादव ने इंदौर से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत हित लाभ वितरण कार्यक्रम को लाईव संबोधित किया. इसके तहत 65 हजार से अधिक हितग्राहियों को हित लाभ वितरण किया गया l इन्हे कुल 1513.53 करोड़ की अनुदान राशि हस्ताँतरित की गईl
पीएमवाई (यू) 1.0 अंतर्गत निर्मित 45 हितग्राहियो को गृह प्रवेश कराया गया l वही पीएमवाई (यू) 2.0 अंतर्गत 19541 नवीन आवासो के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सौंपे गए l नगर परिषद मनासा में कार्यक्रम के दौरान 29 हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र सौंपे उन्हें आवास मिलने पर अध्यक्ष उपाध्याक्ष और पार्षद गण ने बधाई शुभकामनायें दी अध्यक्ष डॉ सीमा अजय तिवारी ने बताया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी की पीएम आवास योजना से गरीबो के आवास का सपना साकार हो रहा है. जिन्हे सर पर छत की आंस नहीं थी उन्हें आज़ पक्का आवास मिल रहा है अंतिम व्यक्ति की चिंता भाजपा सरकार द्वारा की जा रही है आज कार्यक्रम में पात्र 29 हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र सौंपे है शेष हितग्राहियो की सूची तैयार कर सर्वें किया जा रहा और परिषद द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा कार्यक्रम में परिषद के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे