Banner
]]>

*सावन सोमवार पर महागढ़ में निकली कावड़ यात्रा, शिव भक्तों ने किया नालेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक*

(एम पी ग्रामीण न्यूज़ मदन बैरागी महागढ़)

महागढ़ ।। सावन सोमवार के पावन माह में आज गांव महागढ़ में कावड़ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में महिला और बच्चों सहित शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

*कावड़ यात्रा का आयोजन:*

कावड़ यात्रा खेड़ापति बालाजी से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई नालेश्वर महादेव मंदिर नई आबादी पर पहुंची। यहां शिव भक्तों ने भगवान शिव का अभिषेक किया और महा आरती में भाग लिया।

*महाप्रसादी का आयोजन:*

कावड़ यात्रा के समापन पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर भजन और कीर्तन किया।

*भक्तों की भावना:*

कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले भक्तों ने बताया कि सावन सोमवार के पावन अवसर पर भगवान शिव की भक्ति में लीन होना उनके लिए बहुत पुण्य का काम है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में भाग लेकर उन्हें भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और समर्पण को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।

*ग्रामवासियों की भूमिका:*

ग्रामवासियों ने कावड़ यात्रा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने यात्रा के दौरान भक्तों के लिए पानी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की। ग्रामवासियों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से गांव की एकता और समरसता को बढ़ावा मिलता है।