Banner
]]>

गो भक्तों ने निकाली कावड़ यात्रा



गौशाला की सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने व 8वे वर्ष में प्रवेश करने पर एवं क्षेत्र की सुख, समृद्धि की कामना को लेकर आयोजित कावड़ यात्रा पूर्ण
(एमपी ग्रामीण न्यूज़ )
कडेश्वर - मनासा विकासखण्ड की एकमात्र जनसहयोग से व युवाओं के समर्पण व त्याग से बेहतरीन तरीके से संचालित अरावली गौशाला आमेरी ( टामोटी) में वर्तमान में गौ धाम बन गया है। कुकड़ेश्वर नगर के गौ भक्तों के द्वारा पठार पर स्थित अरावली गौशाला से कुकड़ेश्वर के प्रसिद्ध प्राचीन स्थल श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर तक पैदल कावड़ यात्रा निकली। जो सुबह 8 बजे गौशाला से प्रारंभ हुई व 11 बजे महादेव मंदिर पहुंची। 
अरावली गौशाला के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने व आठवें वर्ष में प्रवेश करने व क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना को लेकर कुकड़ेश्वर नगर के गौभक्त जयन मोदी, कान्हा टोडावाला, दक्ष धनोतिया, राहुल टोडावाल, पवन रोदवाल, अजय भाना, सुजल पोरवाल, कुनाल भाना, महेश मोनू मोदी के द्वारा सुबह भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का जयकारे लगाते हुए दर्शन लाभ लेकर, जलाभिषेक किया।