कुकड़ेश्वर - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज कुकड़ेश्वर द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन तंबोली समाज धर्मशाला में रखा गया है। जिसमे व्यासपीठ से कथावाचक पंडित दिलीप त्रिवेदी (श्री अम्बिका धाम, नेगरून) के मुखारविंद से दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक प्रतिरात्री 8 बजे से कथा का प्रसारण किया जा रहा है। दिनांक 29 जुलाई को सुबह 8 बजे धर्मशाला में हवन की आहुतियां के पश्चात ऐतिहासिक रूप से नाग पंचमी का ढोल व डीजे के साथ झुलस सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा। जो नीमच चौक, पटवा चौक, बस स्टैंड, चंपा बाजार, मालवीय चौक व रँगारा चौक होते हुए नई पानमाता जी जुलूस पहुंचेगा। जंहा महाआरती के साथ ही महाप्रसादी होगी।