Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

डीजे के धुन पर थिरके, महिला पुरुष, ऐतिहासिक रूप से निकला नाग पंचमी का जुलूस

(एम पी ग्रामीण न्यूज़ )


कुकड़ेश्वर - धार्मिक भजनों व डीजे ढोल की थाप पर, सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज कुकड़ेश्वर द्वारा नाग पंचमी को सुबह तंबोली समाज धर्मशाला के अंदर। चल रही श्री मद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा विश्राम के पश्चात हवन हुआ। ततपश्चात समाजजन द्वारा दोपहर 12 बजे तंबोली चौक से भव्य जुलूस की शुरुवात की। जुलूस में डीजे, ढोल व आतिशबाजी सहित झांकिया व वेवाण व रथ चल रहे थे। रथ में विराजित नाग देवता की नगर में जगह जगह पूजा अर्चना की गई। जुलुस नीम चौक, पटवा चौक, मुखर्जी चौक, बस स्टैंड लौहार मौहल्ला, मालवीय चौक, चंपा बाजार, रँगारा चौक होते हुए, समाज के सेंकडो महिला पुरुष थिरकते हुए  नई पानमाता मन्दिर पहुँचे। जंहा पर पानमाता जी की महाआरती हुए व सांय 6 बजे से तंबोली समाज धर्मशाला में भंडारा आयोजित किया गया।