स्कूली छात्र छात्राओं ने कागज पर उकेरे नशे के दुष्परिणाम
कुकड़ेश्वर - मध्य प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना के दिशा निर्देश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे "नशे से दूरी, है जरूरी" वाक्य महत्वपूर्ण है। इसी के तहत नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के थाना प्रभारी भीमसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में कुकड़ेश्वर नगर में संचालित मेडम क्यूरी हायर सेकंडरी स्कूल में पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के प्रधान आरक्षक मनोज टांक, ए.एस.आई. महेश गिरोटिया व आरक्षक दीपक सेन पहुंचे। जंहा पर स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र दायमा व पीयू दायमा ने पुलिस प्रशासन का अभिवादन किया। प्रधान आरक्षक मनोज टांक ने उपस्थित छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामो को बताते हुए, जागरूक रहने व परिवारजन को नशे से दूर रहने की बात कही व छात्र छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो इसको लेकर प्रेरित किया व बताया कि आपको कभी भी, कंही भी वंही कोई अपराध होता हुआ दिखे तो आप पुलिस प्रशासन को निःसंकोच बताए।
वंही स्कूल प्राचार्य जितेंद्र दायमा ने बताया कि नशा हमारे जीवन को तबाह कर देता है। इसलिए नशे से दूरी बनाकर रखना है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने नशे से उत्पन्न होने वाले दुष्परिणामो को कागज पर उकेरा व रंगोलियां बनाई गई। सभी ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली। विद्यालय परिवार व स्कूली छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति अभियान की सराहना की।