Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

स्वतंत्रता दिवस को लेकर कुकड़ेश्वर तैयारियां, नप में हुई महत्वपूर्ण बैठक

एम पी ग्रामीण न्यूज़ 


कुकड़ेश्वर - देशभर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस जो कि इस साल भारत आजादी के 78 वर्ष पूरा कर लेगा व 79वां स्वतंत्रता दिवस माना जाएगा। इसी संदर्भ में नगर परिषद कुकड़ेश्वर में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाने हेतु नगर में संचालित विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों से बैठक के माध्यम से नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा व नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार ने चर्चा करते हुए व्यवस्था व आयोजन को लेकर निर्णय लिए गए। जिसमे प्रतिवर्षानुसार इसवर्ष भी स्कूली छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी, शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में सामूहिक स्वतंत्रता दिवस भव्यता पूर्वक मनाने हेतु, बैठक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि के सम्बंध में निर्णय लिए गए। बैठक में नप उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, थाना प्रभारी भीमसिंह सिसोदिया, बालक स्कुल प्राचार्य दिलीप ग्वाला, कन्या शाला प्राचार्य ललित मालवीय, पूर्व जनशिक्षक विनोद मालवीय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।