Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

वोट चोर गद्दी छोड़, वोट अधिकार सत्याग्रह नीमच में 1 सितंबर को

(एम पी ग्रामीण न्यूज़)

कुकड़ेश्वर - कांग्रेस के राहुल गांधी ने बीते दिनों चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के साथ मिलकर कई राज्यों के चुनाव में धांधली की है। राहुल के इन आरोपों के बाद कई अन्य दल उनके समर्थन में नजर आए हैं। इस राष्ट्रीय स्तरीय मामले को लेकर व वर्तमान में किसानो की सोयाबीन की फसल मोजेक रोग से रोगग्रस्त होने से किसानों के जीवन मे संकट के बादल मंडरा गए है, किसानों की सोयाबीन फसल नष्ट होने से, फसल का सर्वे, मुहावजा व बीमा राशि प्रदान की जाए, उक्त दोनों विषयो को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आगामी दिनांक 1 सितंबर, सोमवार को सुबह 11 बजे, गांधी भवन नीमच आ रहे है। नीमच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती व जिला कांग्रेस कमिटी की अगुवाई में गांधी भवन पर विशाल जनसभा होगी। ततपश्चात गांधी भवन से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल रैली निकलेगी व कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। कुकड़ेश्वर नगर कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मालवीय, रिंकू भानपिया, बलवंत खींची, रामकिशन रावत ने कुकड़ेश्वर नगर सहित मनासा विधानसभा क्षेत्र के किसान बन्धुओ से व कांग्रेस जन से आग्रह किया है कि किसान व देश हित मे आयोजित कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें।