नगर में गणेशोत्सव की धूम, नगर में आस्था के साथ हो रही आरती
कुकड़ेश्वर - फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में दस दिवसीय गणेशोत्सव मुखर्जी चौक कुकड़ेश्वर पर प्रति रात्रि 8 बजे, रिद्धि सिद्धि सहित श्री गणेश जी का पूजन व आरती की जा रही है। विगत कई वर्षो से कुकड़ेश्वर नगर में फ्रेंड्स क्लब कुकड़ेश्वर द्वारा प्रतिवर्ष भव्य आयोजन आयोजित किया जाता है। विगत दो तीन वर्षों से फ्रेंड्स क्लब कुकड़ेश्वर के अध्यक्ष शोनु शास्त्री है। वर्तमान में भी शोनु शास्त्री के प्रयासो से व नगर वासियों के अपार सहयोग से ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हो रहा है। फ्रेंड्स क्लब के सहयोगी डॉ. रामु कछावा, कन्हैयालाल पुरोहित, किशोर जोशी, संजय मुजावदिया, ठाकुर प्रतापसिंह, नरेंद्र मालवीय, कैलाश घाटी, लोकेश तुगनावत, सुरेश मालवीय टीबी, भरत पटवा, प्रकाश दानगढ़, राजू पंचोली, महेश मोनू मोदी, जुगलकिशोर व्यास, विजय श्रीमाल सहित सेंकडो जन व नगर परिषद कुकड़ेश्वर की अध्यक्ष उर्मिला पटवा, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा व नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार के सहयोग से आयोजित है। अनन्त चौदस को नगर परिषद के सहयोग से फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में बस स्टैंड कुकड़ेश्वर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमे नगर में स्थापित लगभग 18 केंद्रों से श्री गणेश जी की झांकिया व मूर्तिया पहुंचेगी। ततपश्चात नगर परिषद द्वारा रामपूरा में सभी मूर्तियों का विधिवत विषर्जन किया जाएगा।