नीमच । शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे मजहर चौधरी, नुरुल्लाह खान बरकाती, अबरार कुरैशी, मोहम्मद कासिम और अशफाक नीमच की ओर लौट रहे थे। अचानक उनकी कार के सामने से लकड़बग्घा रोड पार करता दिखा। स्थानीय निवासी अब्बू भाई बोहरा ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब 4 लकड़बग्घे रहते हैं, और हाल ही में इनके बच्चे भी हो चुके हैं, जिससे अब यह झुंड और बड़ा हो गया है।
हालांकि घटना में किसी को जनहानि नहीं हुई, लेकिन वन विभाग से मांग की जा रही है कि तुरंत पिंजरे लगाकर इन्हें पकड़ा जाए। वरना झाझरवाड़ा धार्मिक स्थल कर्बला पर बड़ी संख्या में सभी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है।
आपको बता दें कि यहां अधिकांश महिलाएं व छोटे बच्चे शामिल होते हैं। इसके अलावा भी राहगीरों और ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ सकता हैं।