Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

*अतिवृष्टि एवं यलो मोजेक से फसलों को हुई क्षति का दो दिन में आंकलन कर रिर्पोट प्रस्‍तुत करें- श्री चंद्रा, कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में राजस्‍व अधिकारियों को दिए निर्देश*

(एम पी ग्रामीण न्यूज़)
नीमच जिले के सभी एसडीएम एवं राजस्‍व अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी गांवों में अतिवृष्टी एवं यलो मोजेक रोग से फसलों को हुए नुकसान का नजरी आंकलन पूर्ण करवाकर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई में ग्राम रावतखेड़ा के किसान लालसिह व अन्‍य गांवों के किसानों द्वारा फसल नुकसान पर आर्थिक सहायता दिलाने के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, व सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
     जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने रामपुरा की एक महिला द्वारा स्‍वामित्‍व योजना के तहत आवासीय भूखण्‍ड में उसका नाम छूट जाने पर अपना नाम जुड़वाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने महिला का आवेदन लेकर स्‍वयं अपनी कोर्ट में प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण का नियमानुसार निराकरण करने का विश्‍वास दिलाया। उन्‍होने भरभडिया की खुशी मेघवाल के घर का विद्युत बिल अधिक आने और घर में कोई कमाउ सदस्‍य नहीं होने पर बिजली बिल जमा करने में असमर्थता जताने पर कलेक्‍टर ने खुशी मेघवाल को स्‍वरोजगार प्रशिक्षण दिलाकर स्‍वरोजगार से जोड़ने के निर्देश जिला रोजगार अधिकारी को दिए। साथ ही रेडक्रास से मदद के निर्देश भी दिए। उन्‍होने जीरन क्षेत्र के ग्रामीणों के आवेदन पर फसल बीमा योजना के लाभ से छूट गये किसानों के प्रकरणों की जॉंच कर, छूटे हुए किसानों को नियमानुसार फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी उपसंचालक कृषि को दिए। 
     जनसुनवाई में पिपल्‍या सिंघाडिया के भेरूलाल, बालचंद, लसुडी तंवर के भगतपुरी , पिपलिया हाडा के सुरेश चंद्र, अरनियामानगिर के मदनलाल, निपानिया आबाद के जितेन्‍द्र सिंह, नीमच सिटी की मनीषा, कराडिया महाराज के रामप्रसाद, रतनगढ़ के अनिल राठौर, कनावटी की दुलीसबाई, गिरदौड़ा के किशनसिह, एकता कालोनी नीमच की सुन्‍दरबाई, नीमच के कालु गोस्‍वामी, नयाबाजार नीमच के सद्दाम, बघाना के विष्‍णू कुमार, नेवड़ के जगदीश, पिपलोन के ओमप्रकाश ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। 
     इसी तरह मनासा के भागवंती, ग्‍वालटोली की श्‍यामाबाई, नीमच सिटी के फिरोज खान, अखेपुर की कुलसुम बी, खजूरिया के रामचंद्र, सेमली चंद्रावत के राजेन्‍द्र सिहं, खेतपालिया की कौशल्‍या, महागढ़ के ताराचंद, ग्‍वालटोली नीमच के राजेश कुमार, दुधलाई के शिवलाल, अठाना के मदनसिह, नीमच के कोमल, धनराज, मोहम्‍मद फारूख, अरनिया मानगिर के जगन्‍नाथ ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।