Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

बाल लैंगिक शोषण की रोकथाम व पोक्सो एक्ट के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु संस्था जन साहस द्वारा किया एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

(एम पी ग्रामीण न्यूज़)

//मनासा//- बच्चों एवं महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक हिंसा की रोकथाम एवं बाल अधिकार के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन साहस संस्था द्वारा एसबीआई फाउंडेशन व एसबीआई लाइफ के सहयोग से शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलिया हाड़ी में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
उक्त कार्यक्रम में जन साहस संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को बाल अधिकार, बाल सुरक्षा, साइबर क्राइम, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल लैंगिक शोषण की रोकथाम एवं पोक्सो एक्ट 2012 व चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098, पुलिस के 112 नंबर, साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी गई। 
कार्यक्रम के अंत में बच्चों के मध्य खेल गतिविधि करवाई गई। एवं विजेता बच्चों को पुरस्कार, गिफ्ट एवं मिठाई वितरित कर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा उपस्थित बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को बाल लैंगिक शोषण की रोकथाम व बाल संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवं उपस्थित सभी बच्चों व स्कूल स्टाफ को शिक्षण सामग्री व बिस्किट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ से प्रभारी प्राचार्य माहिनूर खान, जन साहस संस्था से जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार सुनार्तिया, सदस्य समीर मंसुरी, प्रियंका अहिर, अनिता दुर्गज, एवं विद्यालय स्टाफ सहित छात्र छात्राओं द्वारा बडी संख्या में सहभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन समीर मंसूरी ने किया व उपस्थित प्रतिभागियों का आभार अनिता दुर्गज ने माना।