नीमच जिले के मनासा में 8 दिसंबर यानी गुरुवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन द लेंस मार्ट आई केयर मनासा के द्वारा लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क नेत्र परीक्षण के साथ-साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन भी निशुल्क किए जाएंगे।
द लैंस्मार्ट आई केयर के संचालक विकास किलोरिया व ईश्वर चंदेल ने बताया कि निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 8 दिसंबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा जो मनासा के रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, कन्यशाला स्कूल के सामने स्थित द लेंस मार्ट आई केयर पर आयोजित होगा। शिविर में सभी रोगियों के नजर, चश्मे के नंबर मोतियाबिंद, नासूर, नाखूना पर्दे आदि की जांच भी निशुल्क की जाएगी। मरीजों को लाने ले जाने, और भोजन की व्यवस्था व आपरेशन के बाद दवाइयां की व्यवस्था निशुल्क रहेगी इसके साथ ही ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को धूप का काला चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो जरूरतमंद मरीज शिविर में नहीं आ सकते हैं वह संस्था पर अगर भी निशुल्क आंखों की जांच व निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीयन करवा सकते हैं। बता दे की द लेंस मार्ट आई केयर मनासा द्वारा लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के सहयोग से लगातार मनासा क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर निशुल्क नेत्र परीक्षण और ऑपरेशन किए जा रहे हैं।